हिंदी
साइबर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई जहां पहली घटना ओटीपी के माध्यम से पीड़ित के खाते से रुपए उड़ा दिए इसके अलावा दूसरी घटना में साइबर ठगो ने पीड़ित के मोबाइल को हैक करके खाते से रुपए उड़ा दिए। बहराल दोनों घटनाओं में साइबर पुलिस को सफलता मिली है।
पीड़ित की धनराशि वापस करते पुलिसकर्मी
Kanpur Dehat: कानपुर देहात की साइबर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई जहां पहली घटना ओटीपी के माध्यम से पीड़ित के खाते से रुपए उड़ा दिए इसके अलावा दूसरी घटना में साइबर ठगो ने पीड़ित के मोबाइल को हैक करके खाते से रुपए उड़ा दिए। बहराल दोनों घटनाओं में साइबर पुलिस को सफलता मिली है।
साइबर हेल्प डेस्क ने साइबर ठगी के दो मामलों में उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए पीड़ितों की कुल 65,345 रुपये की धनराशि वापस करायी है। जिले में साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना राजपुर पुलिस की टीम लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है।
Kanpur News: पहले दोस्ती फिर शादी का वादा, अब मिल रही फोटो वायरल करने की धमकी
पहले मामले में ग्राम पैलावर निवासी शिकायतकर्ता राजकिशोर शर्मा के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें श्रम कार्ड अपडेट कराने का झांसा देकर उनसे ओटीपी प्राप्त किया गया। ओटीपी मिलते ही साइबर ठगों ने उनके खाते से 9,396 रुपये निकाल लिये। घटना के बाद शिकायतकर्ता ने 15 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि के बाद थाना राजपुर साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक और वॉलेट खातों को डेबिट फ्रीज कराया। समयबद्ध कार्रवाई के चलते पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करायी गई।
Kanpur Encounter: रोकने पर पुलिस पर करदी फायरिंग; इनामियां बदमाश ऐसे चढ़ा हत्थे
दूसरे मामले में ग्राम जैनपुर निवासी आकाश के मोबाइल फोन को साइबर अपराधियों ने तब हैक कर लिया, जब उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में आए एक ‘E-Challan APK File’ पर क्लिक कर दिया। फोन एक्सेस मिलने पर ठगों ने उनके खाते से 55,949 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिये। शिकायतकर्ता ने 22 जुलाई 2025 को साइबर हेल्पलाइन पर सूचना दी। शिकायत के आधार पर साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज कराया और पूरी धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई। फिलहाल साइबर पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए रुपयों की वापसी कराई, पीड़ितों ने कानपुर देहात पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या APK फाइल पर बिना पुष्टि क्लिक न करें।