Kanpur Encounter: रोकने पर पुलिस पर करदी फायरिंग; इनामियां बदमाश ऐसे चढ़ा हत्थे

कानपुर में रविवार की रात कानपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब फजलगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल होकर गिर गया और उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 30 November 2025, 8:23 AM IST
google-preferred

Kanpur: जिले में शनिवार और रविवार की रात कानपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब फजलगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल होकर गिर गया और उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की जानकारी के अनुसार फजलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस को देखकर अचानक पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया, तभी बाइक सवार ने जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार युवक के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गया।

Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात में मुखबिर की सूचना पर छापा, मुख्य आरोपी संजय को पुलिस ने दबोचा

घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसकी पहचान करन के रूप में हुई। करन पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह लूट समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि करन के खिलाफ कानपुर शहर के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

घटना स्थल पर तुरंत स्वरूप नगर एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके भी पहुंचे और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया कि करन के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसीपी ने कहा कि पुलिस की सतत गश्त और मुखबिरों की सूचनाओं के आधार पर ऐसे अपराधियों को जल्द ही पकड़ना संभव हो रहा है।

Kanpur Dehat Crime: फाइलों में मौत, हकीकत में जिंदगी… कानपुर देहात से सामने आया चौंकाने वाला मामला

पुलिस ने घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और कहा कि करन के खिलाफ दर्ज मुकदमों में कानूनी कार्रवाई तेज़ी से आगे बढ़ाई जाएगी। मुठभेड़ में घायल करन का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस उसकी कोर्ट कस्टडी के लिए तैयार है। इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सक्रियता उजागर हुई है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 29 November 2025, 11:48 PM IST