कानपुर कोर्ट से फिर फरार हुआ कैदी, जानिए कौन और कैसे और क्यों पुलिस को दिया चकमा
कानपुर नगर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में चोरी और नकबजनी के मामले में फरार चल रहा एक शातिर आरोपी अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचा। अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह कोर्ट परिसर से फरार हो गया। घटना के बाद अदालती सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पुलिस और सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद होने के बावजूद आरोपी को नहीं पकड़ सके।