हिंदी
रूरा पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 14 जून 2025 को गुजैनी, कानपुर नगर निवासी रेखा श्रीवास्तव ने रूरा थाने में तहरीर देकर अपनी ननद अनुपम की हत्या का गंभीर आरोप पति संजय और ससुरालीजनों पर लगाया था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
गैर इरादतन हत्यारोपी संजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kanpur Dehat: रूरा पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 14 जून 2025 को गुजैनी, कानपुर नगर निवासी रेखा श्रीवास्तव ने रूरा थाने में तहरीर देकर अपनी ननद अनुपम की हत्या का गंभीर आरोप पति संजय और ससुरालीजनों पर लगाया था। पीड़िता ने बताया था कि अनुपम की शादी रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा गांव निवासी संजय के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही संजय शराब के नशे में आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता था।
रेखा के अनुसार, अत्याचार बढ़ने पर अनुपम ने कई बार इसकी शिकायत ससुरालवालों से की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। आरोप है कि 6 जून 2025 को संजय और उसके परिजनों ने मिलकर अनुपम को घर के अंदर पिलर से बांध दिया और बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना को छुपाने के प्रयास किए गए, लेकिन पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत कर दी।
तहरीर के आधार पर रूरा पुलिस ने हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। तभी गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी पति संजय अपने घर में ही मौजूद है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी और आरोपी संजय को मौके से हिरासत में ले लिया।
योजनाओं की सुस्ती पर सांसद अजय भट्ट सख्त, जलजीवन मिशन की गड़बड़ियों पर विभागों को लगाई फटकार
पकड़े जाने के बाद आरोपी से पूछताछ की गई, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर संजय को न्यायालय के समक्ष पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। रूरा पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश लगातार जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजन बेटी अनुपम को न्याय दिलाने की उम्मीद में पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा जता रहे हैं।