गोरखपुर में औद्योगिक क्षेत्रों की बड़ी लापरवाही, मंडलायुक्त ने अपनाया सख्त रुख; तुरंत दिए समाधान के निर्देश

मंडलायुक्त सभागार में गुरुवार को आयोजित उद्योग बंधुओं की बैठक उद्योग समस्याओं और प्रशासनिक तैयारी की अहम परीक्षा बन गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को कड़े निर्देश जारी किए।

Gorakhpur: मंडलायुक्त सभागार में गुरुवार को आयोजित उद्योग बंधुओं की बैठक उद्योग समस्याओं और प्रशासनिक तैयारी की अहम परीक्षा बन गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि औद्योगिक क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। औद्योगिक इकाइयां प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार संरचना की रीढ़ हैं, ऐसे में यहां की समस्याओं का त्वरित समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह है पूरा मामला 

बैठक में उद्योग बंधुओं ने सेक्टर-15 की जर्जर सफाई व्यवस्था का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। प्रतिनिधियों ने बताया कि सफाई गैंग तैनात होने के बावजूद क्षेत्र में संतोषजनक सफाई नहीं होती। जबकि रिपोर्ट में साफ-सफाई दिखा दी जाती है, लेकिन जमीनी सच्चाई बिल्कुल अलग है। इस लापरवाही को उद्योग बंधुओं ने बेहद गंभीर बताते हुए तत्काल सुधार की मांग की।

Gorakhpur: खजनी विधानसभा में डीएम ने किया SIR कार्यों का निरीक्षण, कोताही पर अफसरों को दी हिदायत

इसी तरह सेक्टर-13 की खराब और अधूरी सड़कों का विषय भी बैठक में हावी रहा। उद्योग प्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क मरम्मत और इंटरलॉकिंग कार्य अधूरा छोड़कर आगे बढ़ जाने की प्रवृत्ति आम हो गई है। इससे वाहनों की आवाजाही में रोजाना परेशानी होती है, माल परिवहन बाधित होता है और औद्योगिक उत्पादन पर भी असर पड़ता है। उन्होंने मांग की कि सड़क निर्माण, मरम्मत और इंटरलॉकिंग का कार्य व्यवस्थित और पूर्ण रूप से कराया जाए, ताकि औद्योगिक गतिविधियां सुचारू रहें।

उद्योग प्रतिनिधियों की शिकायतों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान तय समयसीमा में हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वास्तविक स्थिति जानने के लिए अधिकारी स्थल निरीक्षण अवश्य करें और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदान की जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

Gorakhpur News: AHT और SJPU की मासिक समीक्षा बैठक, महिला-बच्चा सुरक्षा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

बैठक में एसपी दक्षिणी दिनेश कुमार पूरी, मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा, औद्योगिक विभाग के अधिकारी सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद उद्योग बंधुओं ने उम्मीद जताई कि प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद सफाई, सड़कों और अन्य सुविधाओं में जल्द सुधार होगा तथा औद्योगिक माहौल और बेहतर व सुगम बनेगा। यह बैठक औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 November 2025, 8:21 PM IST