कानपुर देहात में लाठी डंडों से युवक की हत्या: इलाके में सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक छोटेलाल की रविवार रात लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि गांव के ही कमलेश और उनके सहयोगियों ने हत्या की है। हालांकि, हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।