कानपुर देहात में लाठी डंडों से युवक की हत्या: इलाके में सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक छोटेलाल की रविवार रात लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि गांव के ही कमलेश और उनके सहयोगियों ने हत्या की है। हालांकि, हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 28 July 2025, 11:16 AM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रविवार की रात करीब 8 बजे एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया। रूरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में 35 वर्षीय छोटेलाल की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। मृतक के परिवार वालों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस कप्तान अरविंद मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडे और अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी।

पूछताछ के बाद सामने आई अहम जानकारी

मृतक छोटेलाल के परिवारवालों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि यह हत्या गांव के ही रहने वाले कमलेश और उनके सहयोगियों ने की थी। हालांकि, हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित वारदात हो सकती है, लेकिन फिलहाल कारणों की जांच की जा रही है।

छोटेलाल के घर में मची चीख पुकार

मृतक छोटेलाल का शव खून से लथपथ देखकर पूरे घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग सदमे में हैं, और उनकी चीख-पुकार से पूरा गांव गूंज उठा। इस हत्याकांड ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीण एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों छोटेलाल की इतनी बेरहमी से हत्या की गई। सभी लोग इस जघन्य हत्या के कारणों को जानने के लिए चिंतित हैं।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस की टीमों को गठित किया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जांच के दौरान सामने आया हत्या का तरीका

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना का तरीका काफी क्रूर था। छोटेलाल को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना एक योजनाबद्ध हत्याकांड की तरह प्रतीत होती है और पुलिस ने इस पर गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

इलाके में बढ़ी सुरक्षा 

यह घटना न सिर्फ छोटेलाल के परिवार के लिए एक बड़ा आघात है, बल्कि पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएंगे और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 27 July 2025, 8:32 PM IST

Advertisement
Advertisement