Kanpur Dehat: सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली गाय, हिंदू आर्मी ने कराया अंतिम संस्कार

जनपद कानपुर देहात के कस्बा झींझक स्थित नासरखेड़ा अंडरपास के समीप मंगलवार को एक पालतू गाय संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। राहगीरों ने जब वहां पड़े मवेशी को देखा तो क्षेत्र में हलचल मच गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 9 December 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: जनपद कानपुर देहात के कस्बा झींझक स्थित नासरखेड़ा अंडरपास के समीप मंगलवार को एक पालतू गाय संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। राहगीरों ने जब वहां पड़े मवेशी को देखा तो क्षेत्र में हलचल मच गई। इसी दौरान कस्बा झींझक के खानपुर रोड निवासी अनुज बाथम वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने मृत गाय को देखकर तुरंत इसकी सूचना हिंदू आर्मी की टीम को दी। सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और क्रमबद्ध तरीके से अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की।

क्या है पूरा मामला 

सूचना पर मौके पर पहुंचे हिंदू आर्मी के रौनित ठाकुर, लकी ठाकुर, हरिओम, अर्जुन सेंगर, कन्हैया, माधव, अभय, देव समेत अन्य सदस्यों ने मृत गाय का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि गाय को माता के रूप में पूजने वाली भारतीय संस्कृति में मवेशियों का सम्मान सर्वोपरि होता है, इसलिए मृत गाय को उचित संस्कार देना उनका कर्तव्य है।

UP News: कानपुर देहात की जनता को मिली ये सौगात, जानें पूरी खबर

अंतिम संस्कार से पहले कार्यकर्ताओं ने जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खुदवाया। गड्ढा तैयार होने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गाय का अंतिम संस्कार किया गया। हिंदू आर्मी के पदाधिकारियों ने बताया कि गाय की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं और प्रशासन को भी इस दिशा में गंभीरता दिखाने की जरूरत है, ताकि आवारा या बीमार मवेशियों की समय पर देखभाल हो सके।

हिन्दू आर्मी के कार्यकर्ताओं की स्थानीय लोगों ने की सराहना

स्थानीय लोगों ने भी हिंदू आर्मी की इस तत्परता की सराहना की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि अक्सर सड़क पर घायल या बीमार जानवर पड़े रहते हैं, जिनकी ओर कोई ध्यान नहीं देता। ऐसे में सामाजिक संगठनों द्वारा की जाने वाली यह पहल जनहितकारी और प्रेरणादायक है।

Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात में मुखबिर की सूचना पर छापा, मुख्य आरोपी संजय को पुलिस ने दबोचा

गाय के अंतिम संस्कार के इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर भीड़ भी जमा हो गई। लोगों ने संगठन की नई पीढ़ी के युवाओं की जागरूकता और सेवा भाव की प्रशंसा की। हिंदू आर्मी के सदस्यों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे किसी भी घटना की जानकारी मिलते ही वे पूरी जिम्मेदारी के साथ सहायता करेंगे।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 9 December 2025, 3:00 PM IST