UP News: कानपुर देहात में दो समुदाय के बीच जमकर विवाद हो गया, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात में शुक्रवार को दो समुदाय के बीच विवाद हो गया, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले की जानकारी विश्वहिंदू परिषद के लोगों को लगते ही थाने पर पहुंचकर हंगामा काटने लगे तो वहीं पुलिस लोगों को शांत करने जुटी रही।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 15 August 2025, 12:23 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात:  उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में शुक्रवार को दो समुदाय के बीच विवाद हो गया, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इस मामले की जानकारी विश्वहिंदू परिषद के लोगों को लगते ही थाने पर पहुंचकर हंगामा काटने लगे तो वहीं पुलिस लोगों को शांत करने जुटी रही।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल जिले के मंगलपुर थाना इलाके में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था इसी बीच थाना क्षेत्र के संदलपुर कस्बे के हिसांवा रोड पर स्थित विद्यार्थी लाइब्रेरी में विशाल पाल निवासी बिछियापुर पढ़ाई करता है। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर सुबह से ही लाइब्रेरी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। संदलपुर कस्बा निवासी दानिश भी उसी लाइब्रेरी में पढ़ाई करता है, विशाल पाल ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि लाइब्रेरी संचालक की अनुमति के बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम हो रहा था तभी संदलपुर कस्बा निवासी दानिश ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न की व राष्ट्रगीत नहीं बजने दिया, आगे बताया कि राष्ट्रीय ध्वज भी फाड़ दिया इस पर मौजूद लोगों ने विरोध किया तो दानिश ने फोन करके जफर अली, जसीम, रमजान, शकील समेत 7-8 अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे लेकर आए और मारपीट करने लगे जिससे पीड़ित विशाल को चोट भी आई है।

थाना परिसर पर धरना प्रदर्शन करते विश्वहिंदू परिषद के लोग

मामले की जानकारी विश्वहिंदू परिषद को लगी

दो समुदाय के बीच विवाद होने की सूचना पर विश्वहिंदू परिषद के लोग बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, आरोप है कि पुलिस के द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई न होने पर बड़ी संख्या में लोग जमीन पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे और आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग होने लगी, वहीं पुलिस धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, पुलिस के द्वारा जब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

मंगलपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी

मंगलपुर पुलिस का बयान

मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया दो पक्षों में विवाद होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की, वहीं उन्होंने बताया कि पीड़ित विशाल से तहरीर लेकर मामले की जांच कराई जा रही है और पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • kanpur

Published : 
  • 15 August 2025, 12:23 PM IST

Advertisement
Advertisement