

कानपुर देहात में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को डंडे मार मारकर मौत के घाट उतार दिया ये खबर जैसे ही इलाके में फैली तो सनसनी फैल गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की। पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारोपी अय्यूब अली ने अपनी मां फरजाना से पैसे की मांग की थी, पैसे न मिलने से आक्रोशित हुए बेटे ने कुल्हाड़ी के डंडे से कई बार हमलाकर घटनास्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को डंडे मार मारकर मौत के घाट उतार दिया ये खबर जैसे ही इलाके में फैली तो सनसनी फैल गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की।
जानिए क्या है घटनाक्रम?
दरअसल जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बेडकर नगर राजपुर में मंगलवार को कलयुगी बेटे अय्यूब अली ने अपनी 65 वर्षीय मां फरजाना से पैसे की मांग की जिस पर मां के द्वारा पैसे देने से मना किया गया तो आक्रोशित अय्यूब अली ने कुल्हाड़ी के डंडे से कई बार हमला कर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। इस बीच परिवार के लोग बचाने आए तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी हत्यारोपी के द्वारा दे डाली गई और हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
दिल को दहला देने वाली घटना से परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई और तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। वहीं सूचना पुलिस को लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी, समेत थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की गई, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से तमाम साक्ष्य संकलित किए हैं।
65 वर्षीय मृतिका फरजाना
घटना के बाद रोते बिलखते परिजन
पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना की वजह आई सामने
कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारोपी अय्यूब अली ने अपनी मां फरजाना से पैसे की मांग की थी, पैसे न मिलने से आक्रोशित हुए बेटे ने कुल्हाड़ी के डंडे से कई बार हमलाकर घटनास्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया, उन्होंने बताया कि हत्यारोपी शराब के नशे का लती है और इसके विरुद्ध मथुरा जिले में गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हैं, अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है और हत्यारोपी की तलाश के लिए कई पुलिस की टीमों को लगाया गया हैं जल्द हत्यारोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।