Kanpur Dehat News: ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां, बाइक पर स्टंट करता युवक सोशल मीडिया पर वायरल

युवक सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खतरनाक तरीके से बाइक चलाता नजर आ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 June 2025, 5:54 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात: जनपद के थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक युवक द्वारा बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवक सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खतरनाक तरीके से बाइक चलाता नजर आ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में युवक एक हाथ से बाइक चलाते हुए, खड़े होकर और कभी-कभी दोनों हाथ छोड़कर स्टंट करता दिखाई दे रहा है।

रसधान गांव का रहने वाला है स्टंट करने वाला युवक

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा युवक थाना सिकंदरा क्षेत्र के रसधान गांव का निवासी है। यह वीडियो उसने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाने के उद्देश्य से शूट किया था। युवक ने यह वीडियो न सिर्फ खुद बनाया, बल्कि उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य माध्यमों पर भी पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।

बिना हेलमेट और नंबर प्लेट के दिखा युवक

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ने न तो हेलमेट पहना है और न ही उसकी बाइक पर नंबर प्लेट लगी हुई है। ट्रैफिक कानूनों की यह सीधी अवहेलना न केवल खुद के लिए खतरनाक है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल रही है। वीडियो में युवक एक हाथ से बाइक चलाते हुए, खड़े होकर और कभी-कभी दोनों हाथ छोड़कर स्टंट करता दिखाई दे रहा है।

पुलिस से की गई शिकायत

आपको बता दे कि, वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट युवाओं में गलत संदेश फैलाते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना को बढ़ाते हैं। कुछ लोगों ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी की है और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी

थाना सिकंदरा पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि युवक नाबालिग पाया गया तो उसके परिवार वालों पर भी जिम्मेदारी तय की जा सकती है।

Location : 

Published :