Kanpur News: पहले दोस्ती फिर शादी का वादा, अब मिल रही फोटो वायरल करने की धमकी

कानपुर देहात में एक महिला से शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ वर्ष तक शारीरिक शोषण किया फिर युवक ने शादी इंकार कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर नगद व रुपये भी लिए थे, मांगने पर खींची हुई फोटो और जान से मार देने की धमकी मिल रही है।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 2 December 2025, 10:00 AM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक महिला से शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ वर्ष तक शारीरिक शोषण किया फिर युवक ने शादी इंकार कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर नगद व रुपये भी लिए थे, मांगने पर खींची हुई फोटो और जान से मार देने की धमकी मिल रही है।

क्या है पूरा मामला?

थाना मंगलपुर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी, लेकिन पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने के कारण उसका विवाद ससुरालीजनों के खिलाफ न्यायालय में विचाराधीन है। इसी बीच वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। इस दौरान, वह अपने मामा के बेटे की शादी में शामिल हुई, जहां उसकी मुलाकात थाना डेरापुर क्षेत्र के महोई गांव तथा हाल मुकाम वार्ड नंबर 8 ओमनगर झींझक निवासी शिववर्धन सिंह सेंगर उर्फ अंकित सिंह से हुई।

शादी का झांसा

महिला के अनुसार, अप्रैल 2024 से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। आरोपी ने वीडियो कॉल और मैसेज कर संबंध मजबूत किए। उसी दौरान वह इटावा में कोचिंग कर रही थी और अंकित भी उसके साथ वहीं रहने लगा। महिला का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण किया।

पीड़िता ने बताया कि 30 नवंबर 2024 की रात आरोपी उसे झींझक स्टेशन से अपने घर ले गया और शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं, नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने उससे नगद व ऑनलाइन के माध्यम से पैसे भी लिए, जिसके सबूत पीड़िता के पास मौजूद हैं।

जब महिला ने अपने रुपये वापस मांगे और शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने और उसे जान से मरवाने की धमकी दे रहा है।

पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया केश

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, इसके साथ ही पुलिस महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच भी कर रही है।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 2 December 2025, 10:00 AM IST

Advertisement
Advertisement