

यूपी के कानपुर में पुलिस ने शनिवार को हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें एक सिपाही भी शामिल है। पुलिस कानून को हाथ में लेने वालों की धरपकड़ कर रही है।
मारपीट और फायरिंग मामले में तीन धरे
Kanpur: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित बलियापुर गांव में शनिवार शाम को हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना मंगलपुर थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव में शनिवार शाम को हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धन्जू का पुरवा गांव निवासी रविशंकर, किशन सिंह और शुभी कुमार के रूप में हुई है। शुभी कुमार सेना की इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर यूनिट, जालंधर में सिपाही के पद पर तैनात है। रविवार दोपहर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिससे कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए। ये वीडियो मंगलपुर थाना इलाके का है जहां बलियापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पहले एक युवक को कोल्डड्रिंक पीने के लिए दबाव बनाया गया और युवक द्वारा विरोध करने पर उस चार से पांच लोगों ने लाठी डंडों से पीटा गया।
राजीव सिरोही (CO डेरापुर)
बलियापुर गांव निवासी पीड़ित अजय सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब 6:30 बजे वह पंचायत घर के पास बैठा था। वहीं रविशंकर निवासी धंजूपुरवा अपने साथियों के साथ पहले से ही मौजूद था और वे कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे।
इस दौरान रविशंकर ने अजय सिंह को कोल्ड ड्रिंक पीने को कहा तो अजय सिंह ने विरोधियों की कोल्ड ड्रिंक पीने से इनकार कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।
Kanpur Dehat News: फांसी के फंदे पर झूलता मिला बुजुर्ग का शव इलाके में सनसनी
पीड़ित ने बताया कि कहासुनी के बाद रविशंकर ने अपने भाइयों सुभि कुमार, जीतू, पिता किशन सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति को मौके पर बुला लिया और सभी लोग हाथों में लाठी-डंडे और अवैध असलहा लिए पंचायत घर पर पहुंचे और मिलकर अजय सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी जमकर मारपीट की।
Kanpur Dehat News: डीएम के आदेश की अवहेलना, 170 वर्ष पुराने नहर पुल से गुजर रहे भारी वाहन
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान जान से मारने की नीयत से जीतू ने तमंचे से कई हवाई फायर भी की लेकिन गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी लेकिन गोली चलने की आवाज से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
घटनास्थल पर ग्रामीण एकजुट होकर पहुंचे और कड़ा विरोध जताया तब जाकर हमलावर भाग निकले। पीड़ित अजय सिंह के मुताबिक भागते वक्त आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।
देहरादून डीएम ने दिलाया बुजुर्ग दम्पति को इंसाफ, कलयुगी बेटे से छीनी गई सम्पत्ति वापस
पुलिस चौथे आरोपी जीतू की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।