

शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक बुजुर्ग का शव आम के पेड़ से लटका देख इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद सूचना स्थानीय पुलिस को लगते ही घटनास्थल पर पहुंची।
बुजुर्ग का शव
कानपूर: शनिवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक बुजुर्ग का शव आम के पेड़ से लटका देख इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद सूचना स्थानीय पुलिस को लगते ही घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिले के डेरापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कांधी की मड़ैया गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब आम के पेड़ से एक बुजुर्ग का शव लटकता देखा और इस बात की सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी।
पुलिस की जांच पड़ताल में बुजुर्ग की पहचान 65 वर्षीय बाबूलाल निवासी कांधी की मड़ैया के रूप में हुई , इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया और तमाम सबूत संकलित किए गए। दूसरी तरफ परिजनों ने बुजुर्ग बाबूलाल का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
65 वर्षीय बाबूलाल के शव को देख ग्रामीणों में सनसनी परिजनों में मचा कोहराम
ग्रामीणों के अनुसार मृतक बाबूलाल पारिवारिक समस्याओं के कारण पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे, लेकिन गांव में उनका अच्छा व्यवहार था और इस घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ हालांकि घटना के पीछे की वास्तविक वजह साफ नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ परिजनों में कोहराम मचा रहा।
पुलिस ने जांच के बाद क्या कुछ जानकारी दी
अपराध निरीक्षक परवेज अली ने बताया आम के पेड़ से बुजुर्ग का शव लटकने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की गई, मृतक का नाम बाबूलाल उम्र 65 वर्षीय हैं घटना की वजह जानने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया मगर मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग बाबूलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। लिहाजा पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
फिर कलेशी बना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड…सरेआम खिलाड़ी से करने लगा बहस, सोशल मीडिया पर तू-तू, मैं-मैं!