हिंदी
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में रविवार को चार आरोपियों से बाघ की खाल बरामद की गयी है। वन्यजीव की खाल बरामद होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बाघ की खाल के साथ युवक गिरफ्तार
Pauri: उत्तराखंड की पौड़ी पुलिस ने रविवार को विशेष अभियान के तहत चार आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो युवक रुद्रप्रयाग जनपद और दो आरोपी टिहरी जनपद के बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी वन्यजीव तस्करी से जुड़े हो सकते हैं। चारों आरोपियों के आपसी तार कहां-कहां जुड़े हैं, इस दिशा में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण की दिशा में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है और मामले में आगे और खुलासे हो सकते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।