Kannauj News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, लगा ये बड़ा आरोप

उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जहर खाने से विवाहिता की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 22 May 2025, 8:54 PM IST
google-preferred

कन्नौज : उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जहर खाने से विवाहिता की मौत हो गई हैं। वहीं  मायके वालों ने ससुरालियों पर मारपीट कर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला समद निवासी 28 वर्षीय शिखा पत्नी रामपाल ने गुरुवार की दोपहर में जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती करवाया, मगर उपचार के दौरान शिखा की मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है।

पति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू

जानकारी के मुताबिक, कानपुर नगर के अरौल थाना क्षेत्र के हलपुरा निवासी मायके बालों ने मारपीट कर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक का एक डेढ़ वर्ष का बेटा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिखा के पति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच की है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। साक्षी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट कर जहर देकर हत्या करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,मायके वालों ने मारपीट कर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद परिजनों में मचा हड़कंप पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी, कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला समद गांव का  यह पूरा मामला है।

Janhvi Kapoor: कान्स फिल्म फेस्टिवल में जान्हवी कपूर ने बिखेरा जलवा, जानिए तारीफ में क्या बोले शिखर पहारिया

Deoria News: एवियन इन्फ्लूएंजा की रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क, मुख्य विकास अधिकारी ने बुलाई विशेष बैठक

Lalitpur: नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का पर्दाफाश, दुकानदार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा 

Moradabad News: व्यापारी संगठनों का इन देशों के खिलाफ फूटा गुस्सा, किया पुतला दहन और बहिष्कार का ऐलान

बागपत में अंकित हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: दो सगे भाइयों ने किया था मर्डर, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

 

Location : 

Published :