Lalitpur: नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का पर्दाफाश, दुकानदार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा 

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 May 2025, 7:39 PM IST
google-preferred

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में इलेक्ट्रोनिक दुकान से कंपनी के नाम पर नकली उपकरण बेचने का मामला सामने आया है। स्टेशन रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का है ये हेराफेरी का मामला। कंपनी के फील्ड ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान से भारी मात्रा में नकली अपकरण बरामद किए है और

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इलेक्ट्रोनिक दुकान के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

शिकायत म्लने के बाद हुई कार्रवाई

स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि ललितपुर के स्टेशन रोड पर एक इलेक्ट्रोनिक दुकान पर कंपनी के नाम से नकली बिजली उपकरण बेचे जा रहे है। इस संदर्भ में कंपनी ने कार्रवाई की मांग की और बुधवार को कंपनी के फील्ड ऑफिसर दीप सिंह ललितपुर पहुंचे।

फील्ड ऑफिसर ने दुकान पर की जांच

शाम को दीप सिंह और पुलिस टीम कोतवाली सदर के पुलिसकर्मि. के साथ न्यू सनराज इलेकंट्रॉनिक पर पहुंचे। दुकान के अंदर रखे गए सामान की जांत की गई। जांच के दौरान दुकान में क्रोमपटन कंपनी के 34 नकली पंखे, उषा कंपनी के 30 नकली जूस मशीन और प्रेसटीज कंपनी के 25 नकली जुस मशीन बरामद हुए। इन उपकरणों पर कंपनी के स्टीकर लगे होने का दावा किया गया था, ल्किन जांच के बाद पता चला कि ये सभी नकली है।

नकली माल को जांचकर जब्त किया गया

इस जांच में पतचा चला किनकली उपकरणों में से अधिकांश उपकरणों को अपने कब्जे में ले लिया गया। नकली माल की बरामदी के बाद दुकान का निरीक्षण  किय़ा गया और संबंधित दस्तावेज भी जांच के लिए जमा किए गए।

दुकानदार पर मामला दर्ज किया गया

कंपनी के फील्ड ऑफिसर दीप सिंह की तहरीर पर कोतवाली सदर पुलिस ने दुकानदार संजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलि का कहना है कि आरपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420(धोखाधड़ी) ,467 (श्रनकली दस्तावेज बनाना), 468 (जालसाजी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामाला दर्ज किया गया।

Location : 
  • Lalitpur

Published : 
  • 22 May 2025, 7:39 PM IST