

जान्हवी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक “वेट लुक एस्थेटिक” तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही थीं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
जान्हवी कपूर (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शामिल होकर वैश्विक मंच पर अपनी खास पहचान बनाई है। ईशान खट्टर के साथ उनकी आने वाली फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर इस प्रतिष्ठित मंच पर हुआ, जिसे अंतरराष्ट्रीय दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली। जान्हवी के रेड कार्पेट लुक, उनके आत्मविश्वास और उनके स्टाइलिश अंदाज को न सिर्फ फैशन के दीवानों बल्कि बॉलीवुड के प्रशंसकों ने भी खूब पसंद किया।
शिखर पहारिया का प्यार भरा रिएक्शन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जान्हवी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक "वेट लुक एस्थेटिक" तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही थीं। इस तस्वीर पर रोमांटिक अंदाज में कमेंट करते हुए शिखर पहारिया ने लिखा- "देवी, आपने तो रात भी रोशन कर दी।" उनके इस कमेंट ने प्रशंसकों के बीच हलचल मचा दी। शिखर को कई यूजर्स ने 'पागल आशिक' और 'परफेक्ट बॉयफ्रेंड' कहकर चिढ़ाया, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उनकी टिप्पणी जान्हवी के प्रति उनके प्यार को दर्शाती है।
जान्हवी कपूर (सोर्स-इंटरनेट)
कान्स में जान्हवी को उनके पूरे परिवार का समर्थन मिल रहा है
इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में जान्हवी अकेली नहीं हैं। उनकी बहन खुशी कपूर और कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी उन्हें इस इवेंट में सपोर्ट करने के लिए फ्रांस पहुंचे हैं। हाल ही में वायरल हुई कुछ तस्वीरों में खुशी, शिखर और निर्माता-निर्देशक करण जौहर फ्रांस की खूबसूरत गलियों में फोटोशूट करते नजर आए। तीनों एक साथ काफी खुश और रिलैक्स नजर आए, जिससे साफ है कि जान्हवी के लिए यह पर्सनली और प्रोफेशनली खास मौका रहा है।
अपनी होने वाली सास से मिला समर्थन
इतना ही नहीं, शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे ने भी जान्हवी के डेब्यू लुक की तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जान्हवी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-
"शानदार डेब्यू के लिए बधाई जानू। ऐसे ही बेहतर करती रहो।" स्मृति शिंदे की यह टिप्पणी इस बात को और पुख्ता करती है कि जान्हवी और शिखर के बीच का रिश्ता अब अफवाहों तक सीमित नहीं है, बल्कि दोनों परिवारों के बीच सकारात्मक संबंध भी बन रहे हैं।
जान्हवी का फिल्मी करियर भी बुलंदियों पर
कान्स फिल्म फेस्टिवल की सफलता के साथ ही जान्हवी कपूर का फिल्मी करियर भी नई ऊंचाइयों पर है। वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी एक और फिल्म 'परम सुंदरी' भी रिलीज के लिए तैयार है। इतना ही नहीं जान्हवी जल्द ही साउथ के सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म 'पेड्डी' में काम करती नजर आएंगी, जो 2025 में रिलीज होगी।