हिंदी
साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी नैचुरल ब्यूटी और सादगी के लिए मशहूर हैं। वह अपने ग्लैमर या हैवी आउटफिट्स की बजाय सिंपल और खूबसूरत लुक्स में लोगों का दिल जीतती हैं। फैंस उन्हें बिना मेकअप या बहुत ही सिंपल लुक में ज्यादा पसंद करते हैं।


ऐसे में साई पल्लवी की कुछ तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है। एक तस्वीर है, जिसमें उन्होंने सफेद और गोल्डन बॉर्डर वाली केरल की ट्रेडिशनल कसावु साड़ी पहनी है। बालों में गजरा और हाथों में गोल्डन चूड़ियां उनके लुक को और भी प्यारा बना रही हैं। छोटी बिंदी और नैचुरल मुस्कान उनके ट्रेडिशनल लुक को खास बना रही है। (Img- Internet)



एक तस्वीर और वायरल हुई थी, जिसमें साई ने हल्के गुलाबी और गोल्डन रंग की खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी थी। बता दें कि बारीक डिजाइन और गहरे गुलाबी पल्लू ने उनका लुक क्लासिक बनाया है। हल्के वेव्स में बाल और लंबे झुमके उनके ट्रेडिशनल अंदाज को पूरा कर रहे हैं। (Img- Internet)



दूसरे वायरल तस्वीर में साई ने नेवी ब्लू सूट के साथ फूलों की कढ़ाई वाली डिजाइन और मैचिंग दुपट्टा पहना है। लंबे सिल्वर झुमके, खुले बाल और बिना ज्यादा मेकअप उनके नैचुरल लुक को उजागर कर रहे हैं। वहीं हल्के पेस्टल पिंक कलर की फ्लोई ड्रेस में उनका लुक मासूमियत और फ्रेशनेस से भरपूर है। (Img- Internet)



गहरे लाल रंग की बनारसी साड़ी और गोल्डन बॉर्डर उनके ट्रेडिशनल लुक को रिच और एलीगेंट बनाती हैं। हाथों में कंगन और कानों में झुमके उनके पूरे स्टाइल को निखार रहे हैं। हल्के नीले प्रिंटेड कॉटन साड़ी और ऑफ-व्हाइट सिल्क साड़ी में उनकी मुस्कान और खुली आंखें बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं। (Img- Internet)



साई पल्लवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस उनके सिंपल और नैचुरल लुक की तारीफ कर रहे हैं। उनके ट्रेडिशनल और कैजुअल लुक दोनों ही फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं। साई की खूबसूरती और मासूमियत उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है। (Img- Internet)
