Mughal Garden Open For Public: आप भी कर रहे हैं मुगल गार्डन घूमने की तैयारी, तो जरा इन जरूरी बातों पर डाल लें एक नजर
खूबसूरत फूलों और नैचुरल ब्यूटी को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। 13 फरवरी से राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डनको आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। अगर आप भी मुगल गार्डन घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जाने लें ये जरूरी नियम