Travel News: गर्मी से राहत पाने के लिए चुनें भारत के ये टॉप हिल डेस्टिनेशन्स

गर्मी के मौसम में हिल स्टेशनों की यात्रा आपके मन और शरीर को तरोताजा कर सकती है। चाहे आप रोमांचक एडवेंचर के शौक़ीन हों या बस शांति की तलाश में, इन हिल स्टेशनों पर हर किसी के लिए कुछ खास है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2025, 4:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम आते ही शहरों की गर्मी और प्रदूषण से बचने के लिए लोग अक्सर हिल स्टेशनों की ओर रुख करते हैं। पहाड़ी इलाकों की ठंडी हवा, हरे-भरे जंगल, शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को आकर्षित करती है। यदि आप भी इस गर्मी में हिल स्टेशन जाने का सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं, बल्कि आपको शांति और सुकून भी प्रदान करेंगे।

मनाली

मनाली जो कि हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख हिल स्टेशन है, गर्मियों में छुट्टियां बिताने के लिए एक आदर्श स्थान है। यहां की खूबसूरत वादियां, बर्फीली चोटियां, और एडवेंचर एक्टिविटी जैसे ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। मनाली का वशिष्ट आश्रम, रोहतांग पास और सोलांग घाटी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल यहां के आकर्षणों में शामिल हैं।

कश्मीर

कश्मीर को 'स्वर्ग का टुकड़ा' भी कहा जाता है, और यह गर्मी से राहत पाने के लिए एक बेहतरीन गंतव्य है। डल झील, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे स्थल कश्मीर को पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध बनाते हैं। यहां की ठंडी हवा और शांत वातावरण आपके दिमाग को पूरी तरह से रिफ्रेश कर देगा। सर्दी के मौसम में बर्फबारी का मजा लेने के बाद गर्मियों में कश्मीर की हरियाली और फूलों से सजी वादियों का आनंद लेना बहुत सुखद अनुभव है।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग का नाम सुनते ही सबसे पहले जिस चीज़ का ख्याल आता है, वह है उसकी चाय। पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग गर्मी में जाने के लिए एक आदर्श स्थान है। यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता, चाय के बागानों और शानदार दृश्य के लिए प्रसिद्ध है। यहां से कंचनजंगा पर्वत की चोटियां दिखाई देती हैं और आप यहां टॉय ट्रेन की सवारी का भी आनंद ले सकते हैं। दार्जिलिंग में मॉल रोड, बौद्ध मठ और टाइगर हिल जैसे प्रमुख स्थान हैं।

नैनीताल

उत्तराखंड का नैनीताल जो अपने खूबसूरत झील और पहाड़ी दृश्यों के लिए मशहूर है, गर्मी के मौसम में एक बेहतरीन हिल स्टेशन है। नैनीताल झील में बोटिंग, स्नो व्यू प्वाइंट से हिमालय की चोटियों का दृश्य और नैनीताल के मॉल रोड पर शॉपिंग का अनुभव पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। नैनीताल के आसपास नैना देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी और टिफिन टॉप जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

मसूरी

मसूरी जिसे 'क्वीन्स ऑफ हिल्स' भी कहा जाता है, उत्तराखंड का एक प्रमुख हिल स्टेशन है। यहां का मौसम गर्मियों में बेहद ठंडा और सुकून देने वाला होता है। मसूरी में केम्प्टी फॉल्स, लेक व्यू प्वाइंट और लॉन्गवुड गार्डन जैसे दर्शनीय स्थल हैं। इसके अलावा, मसूरी से हिमालय पर्वत श्रृंखला का दृश्य भी बहुत आकर्षक होता है। यहां के शांत वातावरण में आप कुछ पल आराम से बिता सकते हैं।

ऑल्ड मनाली और रोहतांग पास

ऑल्ड मनाली और रोहतांग पास भी गर्मियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, ऊंचे पहाड़ और खूबसूरत वादियां हर पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। रोहतांग पास पर बर्फबारी का मजा लेने के साथ-साथ आप पैराग्लाइडिंग और स्नो स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का भी आनंद ले सकते हैं।

उटी

उटी जिसे 'नीलगिरी की रानी' भी कहा जाता है, तमिलनाडु का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यहां का ठंडा मौसम, चाय बगान और नीलगिरी पर्वत श्रृंखला पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है। उटी झील पर बोटिंग करना और डोड्डाबेट्टा पीक से नजारों का लुत्फ उठाना यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। इसके अलावा ऊटी के आसपास कूनूर, पीनियर और लायन हिल्स जैसे और भी खूबसूरत स्थल हैं।

Published : 
  • 1 April 2025, 4:39 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.