हिंदी
उत्तर प्रदेश के जालौन में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
बुआ-भतीजे ने रचाई शादी(सोर्स-इंटरनेट)
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक हैरान कर देने वाले शादी का मामला सामने आया है। पूरा मामला जालौन के कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां गाँव चांदनी में एक युवती और पड़ोस में रहने वाला भतीजे ने आपस में शादी रचा ली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवक और युवती ने शादी कर लिया है। ये मामला घर वालों की नजर में तब आया जब युवती और युवक ने बालिग होने पर आदर्श विवाह समिति झांसी से शादी कर लेने का कदम उठा लिया।
इस शादी के बाद पता चला की युवक और युवती एक दूसरे को स्कूल के समय से ही जानते थे। स्कूल में इन दोनों के बीच दोस्ती हुई,इसके बाद प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने बालिग होने पर आदर्श विवाह समिति झांसी के जरिए शादी कर लिया।
इस समय के साथ दोनों में प्यार परवान चढ़ गया, लेकिन रिश्ते में बुआ भतीजे होने से दोनों को शादी न हो पाने का डर था। बालिग होने पर दोनों ने किसी को कुछ बताए बगैर झाँसी स्थित आदर्श विवाह समिति से 15 जून 2023 को विवाह कर लिया और गाँव आकर अपने अपने घर में चुपचाप रहने लगे।
शादी के बाद युवती अपने कथित पति के घर जा पहुंची रहने के लिए। जिसको लेकर युवती की माँ ने बेटी के कथित पति पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने का आरोप लगाया।इस शादी को अवैध बताते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
युवती की मां ने युवक पे लड़की भगाने का आरोप लगाते हुए। मामले के जांच की मांग की है। इस मामले को लेकर कोतवाल विजय कुमार पांडेय का कहना है जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। युवती को फिलहाल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।
इस मामले में गांव वालं का मानना है कि लड़की अपनी मर्जी से शादी करके युवक के साथ रह रही थी। इसके बाद भी लड़की की माँ ने पुलिस में शिकायत क्यों किया