Jalaun News: पर्यटन को मिलेगा बूस्ट! 6 मई को जानें कैसे करें निवेश और कमाएं मुनाफा

उत्तर प्रदेश के जालौन में 06 मई को जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 May 2025, 6:51 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में सरकार द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। पूरा मामला जनपद जालौन के कलेक्ट्रेट परिसर का है। जहां 6 मई को में एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह शिविर सुबह 11:30 बजे आरंभ होगा। जिसमें प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

क्या है पूरा मामला

जालौन में प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों को पर्यटन नीति के लाभों से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद जालौन में 6 मई को कलेक्ट्रेट परिसर में एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11:30 बजे आरंभ होगा।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति सिंह ने क्या बताया

इस मामले में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति सिंह ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य पर्यटन नीति के तहत निवेश को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में ज्यादातर ध्यान वे-साइड एमिनिटीज  जैसे ढाबा, होटल, मोटल आदि में उच्च स्तरीय पर्यटक सुविधाओं की स्थापना को प्रोत्साहित करना होगा।

स्थानीय व्यवसायों को कैसे लाभ होगा

पर्यटक सुविधा स्थापित करने से न केवल स्थानीय व्यवसायों को लाभ होगा। इससे पर्यटकों को भी सुगम एवं सुविधाजनक सेवाएं मिल सकेंगी।

इस आयोजन में कौन कौन शामिल होगा

इस शिविर में राजस्व विभाग, जीएसटी विभाग, विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण, व्यापार एवं उद्योग मंडल के पदाधिकारी, होटल व मोटल संचालक, ढाबा मालिक सहित अन्य संभावित निवेशक भाग लेंगे। इन्हें पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत मिलने वाली रियायतों, अनुदानों एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पर्यटन विभाग का यह प्रयास जनपद के आर्थिक विकास और पर्यटन आधारित अवसंरचना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Location : 

Published :