

पनियरा में सिंचाई विभाग का बांध टूटने से किसानों की फसल बर्बादी के कगार पर है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
टूटा सिंचाई विभाग का नहर
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पनियरा क्षेत्र में सिंचाई विभाग की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है। बता दें कि मूजूरी न्याय पंचायत के समीप बैंदा बाजार से होकर गुजरने वाली सिंचाई विभाग की मुख्य नहर का बांध टूट गया है। इससे बड़ी मात्रा में नहर का पानी आसपास के खेतों में फैल गया और किसानों की कई एकड़ में खड़ी फसलें डूब गई। घटना के बाद से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है।
वर्षों पुरानी है नहर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक यह नहर वर्षों पुरानी है, जिसकी मरम्मत और रखरखाव की मांग ग्रामीण समय-समय पर करते रहे हैं। बावजूद इसके विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजतन बंधा कमजोर होकर भारी जलदाब से टूट गया और नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों में घुस गया।
महराजगंज : पनियरा क्षेत्र में सिंचाई विभाग की लापरवाही उजागर
➡️ मूजूरी न्याय पंचायत के पास बैंदा बाजार से गुज़रने वाली मुख्य नहर का बांध टूटा
➡️ खेतों में फैला नहर का पानी, कई एकड़ में खड़ी फसलें डूबीं
➡️ सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों को भारी नुकसान
➡️ घटना के बाद किसानों… pic.twitter.com/Y3oGhN5Y3e— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 7, 2025
न्याय पंचायत और किसानों को हुआ भारी नुकसान
इससे सबसे ज्यादा नुकसान मूजूरी न्याय पंचायत और आस-पास के गांवों के किसानों को हुआ है। कई किसानों की धान, और सब्जी की फसल पूरी तरह डूब गई है। किसान अपने खेतों में खड़ी फसल को बचाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज है कि कोई उपाय सफल नहीं हो रहा।
किसानों ने की जिला प्रशासन से मांग
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही राहत कार्य नहीं शुरू किया गया और मुआवजे की घोषणा नहीं हुई, तो वे सड़क जाम या धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित खेतों का तत्काल सर्वे कराया जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही नहर की मरम्मत शीघ्र कराई जाए ताकि आगे और नुकसान न हो। नहर टूटने से ग्रामीण काफी परेशान है और जिसको लेकर वह जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं।