Lucknow News: युवक ने ली बड़े भाई की जान, जांच में जुटी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी के लखनऊ जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की जान ले ली। पूरी घटना जानने के लिए पढें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 2 June 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां जानकीपुरम इलाके में एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। बता दें कि दोनों शराब के नशे में धुत थे। किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और बात इतनी बढ़ी कि छोटे भाई ने बड़े भाई का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गला दबने के कुछ ही देर में बड़े भाई की जान चली गई। घटना के कुछ देर बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके स्थल पहुंची और अपने काम में जुट गई। बता दें कि यह घटना जानकीपुरम इलाके की है।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
जानकीपुरम के सेक्टर-6 निवासी रवि मिश्रा नाम के युवक ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई अमित मिश्रा की गला दबाकर हत्या कर दी। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरोपी भाई फरार
घटना को लेकर जानकीपुरम इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि दो भाइयों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ और झगड़े में एक भाई की जान चली गई। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के बाद से छोटा भाई फरार है। उसकी तलाश की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हत्या का अन्य मामला
ऐसे ही एक घटना फतेहपुर जिले में कुछ दिन पहले हुई थी, जहां एक युवक ने अपनी ही बहन की हत्या कर शव को घर के भीतर दफन कर दिया और ताला बंद कर फरार हो गया। राधानगर थाना क्षेत्र के जखनी गांव में दो दिन तक घर में ताला लटकता देख और बदबू महसूस होने पर ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब घर का ताला तोड़ा, तो अंदर खुदे हुए गड्ढे से युवती का शव बरामद हुआ।

आरोपी आए दिन बहन के साथ करता था मारपीट
जानकारी के अनुसार, मृतका 25 वर्षीय मीना मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और आरोपी उसका भाई फूल चंद लोधी आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। ग्राम प्रधान बिन्दा प्रसाद पासवान ने बताया कि फूलचंद शराब का लती था और आए दिन घर में विवाद करता था। इससे नाराज होकर उसके पिता रामसनेही बड़ी बेटी सावित्री के घर रहने चले गए थे, जबकि मीना घर पर ही रहती थी। गांव वालों का कहना है कि मीना देखने से गर्भवती भी प्रतीत हो रही थी, जिससे संदेह और गहरा गया है।

Location : 

Published :