UP Weather Update: यूपी में थमी बारिश, उमस और गर्मी से परेशान लोग; कब मिलेगी राहत?

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून कमजोर पड़ गया है। कुछ दिनों से हुई रुक-रुक कर बारिश के बाद अब प्रदेश भर में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा है, जिसका अर्थ है कि फिलहाल कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 6 September 2025, 7:54 AM IST
google-preferred

Lucknow:  उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून कमजोर पड़ गया है। कुछ दिनों से हुई रुक-रुक कर बारिश के बाद अब प्रदेश भर में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश को ग्रीन जोन में रखा है, जिसका अर्थ है कि फिलहाल कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, हल्की बौछारें कुछ जगहों पर देखने को मिल सकती हैं, लेकिन उनसे उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

आज यूपी का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को उत्तर प्रदेश में तेज धूप खिली रहेगी। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। बरेली, कानपुर, मेरठ जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि अधिकांश जिलों में यह 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। बारिश न होने से उमस और गर्मी लगातार बढ़ रही है। लोगों को सुबह से ही चिपचिपी गर्मी और पसीने का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली और पंजाब में यमुना नदी की तबाही, पीएम मोदी करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आगामी दिनों का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का रुख धीमा ही रहेगा।

  • 7 सितंबर (रविवार): पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं।
  • 8 और 9 सितंबर: कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
  • 10 सितंबर: पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
  • 11 सितंबर: पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है।

इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

यूपी में थमी बारिश

लोगों की परेशानी बढ़ी

फिलहाल बारिश न होने से उमस और गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। खेतों में काम कर रहे किसानों से लेकर दफ्तर और बाजार जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्म हवाओं और तेज धूप ने दिन के समय हालात और खराब कर दिए हैं।

UP Weather Alert: यूपी में मौसम का यू-टर्न! तेज बारिश थमी, जानिए कब मिलेगी गर्मी और उमस से राहत?

राहत कब मिलेगी?

मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 और 11 सितंबर को होने वाली भारी बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी। फिलहाल लोगों को 2-3 दिन और उमस व गर्मी झेलनी होगी, उसके बाद झमाझम बारिश एक बार फिर प्रदेश का मौसम सुहाना बना सकती है।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 6 September 2025, 7:54 AM IST