बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत, एक घायल

उत्तराखंड के चमोली से सड़क हादसे का भयंकर मामला सामने आया है। शनिवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। कालेश्वर के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 6 September 2025, 9:47 AM IST
google-preferred

Chamoli: उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। कालेश्वर के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

कैसे हुआ हादसा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पर कालेश्वर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

कासगंज में बड़ा हादसा: हाई टेंशन लाइन की चपेट में एक ही परिवार के 5 लोग, मासूम की मौत

दोनों व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से खाई में गिरे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें तत्काल राजकीय जिला उप चिकित्सालय कर्णप्रयाग ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पाया गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मृतक और घायल की पहचान

सूत्रों के अनुसार, मृतक व्यक्ति की पहचान ट्रक चालक के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति के नाम और पते की जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट जारी किया, लोगों में दहशत

प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य किया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि या तो ट्रक की गति तेज थी या सड़क पर फिसलन के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

गांव में शोक की लहर

इस सड़क हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बद्रीनाथ हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि इन क्षेत्रों में सुरक्षा बैरियर और साइन बोर्ड लगाने की आवश्यकता है ताकि आए दिन होने वाले हादसों को रोका जा सके।

 

 

Location : 
  • Chamoli

Published : 
  • 6 September 2025, 9:47 AM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.