

भाकियू संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर किया पंचायत का आयोजन किया गया। बैठक में आए हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण की और संगठन की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया। संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्राम इकाई की प्रस्ताव से बृजमोहन रावत को ब्लॉक संगठन मंत्री मनोनीत किया गया और 18 सितंबर को बाराबंकी में होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलने के लिए अपील की गई।
भाकियू संगठन विस्तार को लेकर पंचायत का आयोजन
Barabanki: बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अहिरन सरैया में संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर एक पंचायत का आयोजन ब्रजमोहन, शिव मोहन, लालू व रामबहादुर की अगुवाई में एवं जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन ग्राम अध्यक्ष भीखा ने किया।
बैठक में आए हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण की और संगठन की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया। संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्राम इकाई की प्रस्ताव से बृजमोहन रावत को ब्लॉक संगठन मंत्री मनोनीत किया गया और 18 सितंबर को बाराबंकी में होने वाली महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलने के लिए अपील की गई।
बैठक में जिला सचिव लाल मोहम्मद, तहसील अध्यक्ष चौधरी शिव सिंह, तहसील उपाध्यक्ष मासूक खान, ब्लॉक महामंत्री अनवर भाई, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद नसीम भाई, रिजवान हाशमी, राज वर्मा, राजन कुमार, उदय राज सिंह, राम शंकर , रामललन, भगौती प्रसाद, योगेंद्र सिंह, गंगा देवी, कलावती, ममता, माया देवी, रामकली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।