आनंदनगर नगर पंचायत के तीन कर्मियों का विदाई समारोह, अब निभाएंगे नई जिम्मेदारी
आनंदनगर नगर पंचायत आनंदनगर में शुक्रवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला,जब तीन वरिष्ठ कर्मियो-वेद प्रकाश गुप्ता (वरिष्ठ लिपिक), धीरेंद्र श्रीवास्तव (टंकण लिपिक) और कन्हई प्रसाद (सफाई नायक) के सेवानिवृत्त होने पर सामूहिक विदाई समारोह आयोजित किया गया।