पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के क्रियान्वयन समिति की कार्यशाला का किया गया आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

27 अगस्त को जनपद प्रयागराज में जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) के क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय डाटा वेलिडेशन समिति की कार्यशाला यमुना सभागार, विकास भवन में आयोजित की गई। पढ़ें पूरी खबर

Prayagraj News :  27 अगस्त को जनपद प्रयागराज में जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) के क्रियान्वयन के लिए जनपद स्तरीय डाटा वेलिडेशन समिति की कार्यशाला यमुना सभागार, विकास भवन में आयोजित की गई।

9 थीमों पर विस्तार से जानकारी

जानकारी के मुताबिक,  कार्यशाला में जिला पंचायत राज अधिकारी ने पीएआई के महत्व, क्रियान्वयन प्रक्रिया तथा सतत विकास लक्ष्यों एवं उनकी प्राप्ति से जुड़ी 9 थीमों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपनिदेशक (पंचायत) प्रयागराज मंडल, परियोजना निदेशक, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), विभिन्न लाइन विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला कंसलटेंट सहित अन्य अधिकारी भी सम्मिलित रहे।

DN Exclusive: क्या होगा उन तीन लाख वोटरों का, जिन्हें चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस; बिहार विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा इसका कितना बड़ा असर

पंचायतों की कमजोरियों एवं सुधार की आवश्यकता

पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) एक बहु-क्षेत्रीय एवं बहु-आयामी सूचकांक है, जिसका उद्देश्य पंचायतों के समग्र विकास, प्रदर्शन एवं प्रगति का आकलन करना है। यह सूचकांक सामाजिक-आर्थिक संकेतकों और मापदंडों के आधार पर पंचायत क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है।यह सूचकांक पंचायतों की कमजोरियों एवं सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर नीतिनिर्माण व लक्षित हस्तक्षेप हेतु आधार प्रदान करता है।

वातावरण में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा

संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत 17 वैश्विक लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करने हेतु स्थानीयकरण (LSDGs) की प्रक्रिया के माध्यम से पंचायतों को जोड़ा जा रहा है। गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल, किफायती ऊर्जा, असमानताओं में कमी, सतत समुदाय, शांति एवं साझेदारी जैसे लक्ष्य इसके प्रमुख आयाम हैं। कार्यशाला का आयोजन आकर्षक ढंग से किया गया। यमुना सभागार को ताजे गुलाब व गेंदा के फूलों तथा रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

Road Accident: महराजगंज के तहसीलदार राजेश जयसवाल की सड़क हादसे में मौत, चालक की हालत गंभीर

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 August 2025, 2:47 PM IST