Kanwar Yatra: कावड़ यात्रा को लेकर जिला पंचायत की विशेष तैयारियाँ तेज़, हर एक किलोमीटर पर सुविधा केंद्र

हरिद्वार में कावड़ यात्रा को लेकर जिला पंचायत की विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 27 June 2025, 11:26 AM IST
google-preferred

रूड़की: सावन मास में आयोजित होने वाली पवित्र कावड़ यात्रा को लेकर इस वर्ष जिला पंचायत ने अभूतपूर्व तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। हरिद्वार में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेने आते हैं, ऐसे में प्रशासनिक और स्थानीय निकायों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। इसी कड़ी में जिला पंचायत ने इस बार कावड़ पटरी मार्ग को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में व्यापक योजना तैयार की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए हर एक किलोमीटर पर सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर जल, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, विश्राम स्थल और प्राथमिक उपचार जैसी बुनियादी आवश्यकताएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक सुविधा केंद्र पर प्रशिक्षित स्टाफ और वॉलंटियर मौजूद रहेंगे जो 24 घंटे सेवा में लगे रहेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किरण चौधरी ने बताया कि इस बार मेडिकल शिविरों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। प्रत्येक शिविर पर योग्य चिकित्सकों की टीम तैनात की जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज संभव हो सके। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और स्वयंसेवकों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है। साफ-सफाई, ट्रैफिक कंट्रोल और विद्युत आपूर्ति जैसे सभी जरूरी इंतजामों को समय रहते पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कावड़ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था और व्यवस्था की परीक्षा है। इस बार जिला पंचायत की सक्रिय भूमिका और समयबद्ध कार्यवाही से यह उम्मीद की जा रही है कि कावड़ यात्रा पहले से कहीं अधिक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगी।

प्रशासन के इस समर्पण से यह स्पष्ट है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे कावड़ यात्रा का अनुभव और भी श्रद्धामय और सुखद बने।

Location : 

Published :