Panchayat: वेब सीरीज ‘पंचायत’ का आने वाला अगला सीजन, प्राइम वीडियो की पोस्ट से बढ़ी लोगों की दिलचस्पी

वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आने वाला है इस बीच प्राइम वीडियो की सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों में दिलचस्पी बढ़ा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 June 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

मुंबई: दर्शकों की चहेती वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आने वाला है और इसके इंतजार में फुलेरा के दीवाने बेसब्री से तारीख गिन रहे हैं। प्राइम वीडियो द्वारा जुलाई में रिलीज़ की पुष्टि के बाद शुक्रवार, 6 जून को एक दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बार फिर उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया गया। पोस्ट में संकेत मिला कि ‘पंचायत 4’ तय तारीख से पहले भी आ सकता है, जिससे सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर साझा किया, जिसमें लिखा था "अगर पंचायत जल्दी आ गया तो मैं..."। इसके कैप्शन में लिखा गया, “तो क्या करोगे? पंचायत का नया सीजन जल्द आने वाला है।” इस सस्पेंस और मस्ती भरे सवाल ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया। फैंस से लेकर ब्रांड्स और सेलिब्रिटीज तक ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

गजराज राव की दोपहिया यात्रा

‘दुपहिया’ वेब सीरीज से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता गजराज राव ने लिखा, “दुपहिया पर बैठकर सारे एपिसोड बिंज वॉच करूंगा।” उनके इस कमेंट ने फैन्स को भी हंसी का एक नया बहाना दे दिया।

बैंक भी हो गया फुलेरा का फैन

HDFC बैंक तक ने इस फन में हिस्सा लिया और लिखा, “अगर पंचायत जल्दी आ गया तो फुलेरा को डिजिटल गांव बनाएंगे। पेज़ैप पर मिलेगा एक लौकी का कैशबैक।” इस ब्रांड ने पंचायती अंदाज़ में मार्केटिंग का अनोखा तरीका अपनाया।

आम यूजर्स के भी चुटीले कमेंट्स

नेटिजन्स भी कहां पीछे रहने वाले थे। एक यूजर ने लिखा, “उस दिन की सारी मीटिंग्स कैंसिल कर दूंगा।” वहीं एक और यूजर ने हंसते हुए लिखा, “पंचायत देखने के बाद पढ़ाई शुरू करूंगी।” एक फनी कमेंट ये भी था “अगर जल्दी आ गया तो पांचवें सीजन का इंतज़ार शुरू कर दूंगा।”

रिलीज डेट पर बना सस्पेंस

पंचायत सीजन 4 की आधिकारिक रिलीज डेट 2 जुलाई बताई गई है, लेकिन अब प्राइम वीडियो द्वारा दिए गए इस टीज़र से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीजन पहले भी आ सकता है। हालांकि अभी तक प्राइम वीडियो ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस हलचल ने यह ज़रूर तय कर दिया है कि पंचायत की लोकप्रियता अभी भी शीर्ष पर है।

क्यों है पंचायत इतनी खास?

पंचायत सीरीज एक आम ग्रामीण भारत की असाधारण कहानी को बड़े ही सादे और मनोरंजक अंदाज़ में पेश करती है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता, रघुवीर यादव और चंदन रॉय जैसे कलाकारों ने जान डाल दी है। यही कारण है कि इसकी हर नई किस्त के लिए दर्शक उतने ही उत्साहित रहते हैं जितने त्योहारों के लिए।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 6 June 2025, 7:22 PM IST