गोरखपुर में पत्नी से प्रताड़ित पति का आरोप, प्रेस वार्ता कर लगाई न्याय की गुहार

चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर निवासी युवक ने गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह झूठे मुकदमों व धमकियों के जरिए उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 December 2025, 9:07 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर स्थित अक्षरधाम कॉलोनी निवासी एक युवक ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर अपनी पीड़ा सार्वजनिक की। पीड़ित पति ने कहा कि विवाह के कुछ ही दिनों बाद उसकी जिंदगी नरक बन गई और अब उसे झूठे मुकदमों व धमकियों के जरिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

शादी के बाद बदला व्यवहार

पीड़ित ने बताया कि उसका विवाह 2 मार्च 2025 को गोला थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुआ था। शादी के बाद लगभग एक सप्ताह तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद पत्नी का व्यवहार अचानक बदल गया। उसने आरोप लगाया कि पत्नी छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लगी और उसके साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों से भी दुर्व्यवहार करने लगी।

Gorakhpur News: खजनी कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, थाने के सामने जाम, पुलिस नदारद

गाली-गलौज और मारपीट के आरोप

पति का कहना है कि जब उसने पत्नी को समझाने का प्रयास किया तो वह गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आती थी। दिनभर मोबाइल पर अपने रिश्तेदारों से घंटों बातचीत करना उसकी आदत बन गई थी, जिससे पारिवारिक तनाव और बढ़ता चला गया।

 ‘नीले ड्रम’ की धमकी से दहशत

प्रेस वार्ता में पति ने चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी उसे बार-बार “नीले ड्रम” की धमकी देकर डराती थी। उसका कहना था कि पत्नी उसे अपने परिवार से अलग होकर सिर्फ उसके साथ रहने का दबाव बना रही थी। जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो विवाद और अधिक गंभीर हो गया।

Gorakhpur Crime: गोरखपुर ADG कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, बेटी की हत्या को आत्महत्या बताने का आरोप

भाई और बहनोई पर दर्ज कराया मुकदमा

पीड़ित के अनुसार, पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर उसके बड़े भाई और बहनोई के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया। पत्नी ने आरोप लगाया कि दोनों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया है। हालांकि, पति का दावा है कि जिस दिन और समय की घटना बताई गई है, उस दौरान का सीसीटीवी फुटेज उनके पास मौजूद है, जो आरोपों को झूठा साबित करता है।

 निष्पक्ष जांच की मांग

पति ने प्रशासन और पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उसका कहना है कि यदि जांच में उसकी या उसके परिवार की गलती सामने आती है तो वह सजा स्वीकार करने को तैयार है, लेकिन यदि आरोप झूठे साबित होते हैं तो पत्नी और उसके सहयोगियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Gorakhpur News: बेलघाट में सनसनीखेज वारदात का खुलासा, हत्या के प्रयास में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

कानून और समाज से न्याय की अपील

प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित ने कहा कि वह मानसिक रूप से टूट चुका है और समाज व कानून से न्याय की उम्मीद कर रहा है। यह मामला एक बार फिर वैवाहिक विवादों में झूठे आरोपों और पारिवारिक तनाव के गंभीर सामाजिक पहलू को उजागर करता है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 December 2025, 9:07 PM IST