Gorakhpur Crime: गोरखपुर ADG कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार, बेटी की हत्या को आत्महत्या बताने का आरोप

कुशीनगर जनपद की एक युवती की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एडीजी जोन गोरखपुर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। पीड़ित परिवार ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Gorakhpur: कुशीनगर जनपद की एक युवती की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एडीजी जोन गोरखपुर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। पीड़ित परिवार ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने पहुंचीं पीड़िता की मां संध्या देवी पत्नी अयोध्या साहनी, निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी, थाना नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री नीतू साहनी की सुनियोजित हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनों के अनुसार नीतू साहनी बीते कुछ वर्षों से गोरखपुर के मोहद्दीपुर क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में रहकर काम कर रही थी। 29 नवंबर 2025 की सुबह परिवार को सूचना दी गई कि नीतू की तबीयत अचानक खराब हो गई है। सूचना मिलते ही परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा और परिस्थितियां पूरी तरह संदिग्ध थीं। पीड़िता की मां का कहना है कि उनकी बेटी की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है।

Gorakhpur: सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत से फूटा जनाक्रोश, शवों के साथ सड़क पर उतरे लोग

आत्महत्या का रूप देने का प्रयास

ज्ञापन में गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया कि नीतू को साजिशन बिहार ले जाया गया, जहां ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों की मिलीभगत से उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय थाना पुलिस द्वारा उन पर आत्महत्या का बयान देने का दबाव बनाया गया और जबरन वीडियो भी बनवाया गया, ताकि मामले को दबाया जा सके।

पीड़ित परिवार ने एडीजी जोन से की मांग 

पीड़ित परिवार ने एडीजी जोन से मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म, आपराधिक साजिश सहित अन्य गंभीर धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो साक्ष्य नष्ट हो सकते हैं और दोषी खुलेआम घूमते रहेंगे।

वाराणसी STF की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार; ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रशासन से ठोस कदम उठाए जाने की प्रतीक्षा

एडीजी जोन कार्यालय पर ज्ञापन सौंपते समय परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ जो हुआ, वह एक जघन्य अपराध है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच कराने और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ित परिवार अब प्रशासन से ठोस कदम उठाए जाने की प्रतीक्षा कर रहा है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 December 2025, 2:57 PM IST