हिंदी
यूपी के सोनभद्र में पुलिस ने गुरुवार को एक वांछित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मारुति ब्रेजा कार, मोबाइल और नगद रुपये बरामद किया है। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
सोनभद्र में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
Sonbhadra: जनपद के दुद्धी थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। 5 दिसंबर 2025 को दुद्धी पुलिस को सूचना मिली थी कि रजखड़ घाटी हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक से 326 पेटियां और 169 प्लास्टिक बोरियों में कुल 15,669 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल्स नं. 1 और रॉयल स्टैग) बरामद कीं।
जानकारी के अनुसार शराब की कुल मात्रा 5960.265 लीटर थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बलजिन्दर सिंह उर्फ हनी के रूप में हुआ है।
इस संबंध में थाना दुद्धी में मु0अ0सं0-308/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS एवं 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान ट्रक चालक योगेन्द्र सिंह (लुधियाना, पंजाब), ट्रक मालिक अजीत सिंह (लुधियाना, पंजाब), श्री राम एंटरप्राइजेज (समयपुर, दिल्ली), ट्रांसपोर्टर कृष्णा ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट पैकर्स एंड मूवर्स (अशोक विहार, दिल्ली) और अवैध शराब तस्कर बलजिन्दर सिंह उर्फ हनी (जगराओं, लुधियाना, पंजाब) के नाम सामने आए।
जांच के क्रम में, 18 दिसंबर 2025 को थाना दुद्धी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त बलजिन्दर सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया। उसे दुद्धी में मंजू जायसवाल पत्ता गोदाम के सामने, रेलवे स्टेशन रोड के पास से सुबह लगभग 08:40 बजे पकड़ा गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त बलजिन्दर सिंह उर्फ हनी के पास से एक मारुति ब्रेजा कार (संख्या DL 1 CR 8862), एक कीपैड मोबाइल फोन, एक रेडमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक आईफोन और 4100 रुपये नकद बरामद किए गए।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह (थाना दुद्धी), प्रभारी चौकी कस्बा हरिकेश राम आजाद (थाना दुद्धी), हेड कांस्टेबल सर्वेश सिंह, हेड कांस्टेबल महताब अहमद, हेड कांस्टेबल भागीचन्द्र प्रसाद और हेड कांस्टेबल मो. खालिद खां शामिल थे।