गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा: सपा नेता की मां, बेटा और पोते की मौत, परिवार में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कार-बाइक की भिड़ंत ने तीन पीढ़‍ियों की जान ले ली।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 6 July 2025, 6:17 PM IST
google-preferred

Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) नेता की मां समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जंगीपुर थाना क्षेत्र के बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहे के पास हुआ, जहां तेज़ रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नसीरपुर (कोतवाली थाना क्षेत्र) के रहने वाले संजीत पाल (32), उनकी मां चंद्र ज्योति (70) और बेटे अश्विन पाल (3) के रूप में हुई है। वहीं, रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के बांसुचक गांव की कुंती पाल (35) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

तेज़ रफ्तार ने तीन पीढ़‍ियों की ली जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर सवार यह चारों लोग किसी पारिवारिक कार्य से बाहर जा रहे थे। बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहे के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार ने सामने से आकर बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और दौड़कर घायलों की मदद करने पहुंचे।

मासूम समेत तीन की मौत, महिला की हालत नाजुक

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जंगीपुर थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने संजीत, चंद्र ज्योति और मासूम अश्विन को मृत घोषित कर दिया। घायल कुंती पाल की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

परिवार में पसरा मातम

मृतकों में शामिल 70 वर्षीय चंद्र ज्योति समाजवादी पार्टी से जुड़े एक स्थानीय नेता की माता थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार और इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार से माहौल बेहद गमगीन हो गया।

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।

जंगीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं और कार मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Location : 

Published :