

यूपी के मिर्जापुर जनपद से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसने जिले में सनसनी फैला दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
किशोर की बेरहमी से पिटाई करते दबंग (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Mirzapur: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सुंदरघाट पर कुछ दबंगों ने एक किशोर को मामूली विवाद के चलते बेरहमी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित किशोर हाथ जोड़कर लगातार माफी मांगता रहा, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। वे किशोर को लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटते रहे। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह पूरा मामला एक छोटी सी कहासुनी से शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि दबंगों ने किशोर को पकड़कर गंगाघाट ले जाया, जहां उसकी निर्ममता से पिटाई की गई। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पीड़ित किशोर बेबस होकर बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है, लेकिन आरोपी युवक बिना रुके उसे पीटते रहते हैं।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मिर्जापुर पुलिस हरकत में आई। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पीड़ित किशोर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर छह से अधिक अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते क्षेत्राधिकारी (CO) विवेक जावला
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी (CO) विवेक जावला ने जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पीड़ित किशोर और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर बहस और झगड़ा हुआ था, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठा। CO ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं और किशोरों के बीच बढ़ती हिंसा और दबंगई प्रवृत्ति पर चिंता पैदा करती हैं। हालांकि, पुलिस ने पीड़ित किशोर की शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।