हिंदी
पिलखुवा थाना क्षेत्र के एनएच-09 पर हुई 85 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट की वारदात का एक सप्ताह बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से व्यापारी वर्ग में रोष और पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है।
Symbolic Photo
Hapur: थाना पिलखुवा क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर दिनदहाड़े 85 लाख रुपये की लूट की वारदात ने मेरठ रेंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के एक सप्ताह बाद भी बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। एडीजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों द्वारा कई जिलों की पुलिस लगाए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चला बड़ा अभियान
लूट की गंभीरता को देखते हुए मेरठ रेंज के एडीजी और डीआईजी ने हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर की पुलिस के साथ-साथ एसओजी टीमों को भी बदमाशों की धरपकड़ में लगाया था। हाईवे और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
15 दिसंबर को अंजाम दी गई थी वारदात
यह वारदात 15 दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे हुई थी। गौतमबुद्ध नगर के दादरी निवासी अजय पाल बाइक से जा रहे थे, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक में लात मारकर उन्हें गिरा दिया और 85 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों को थी पूरी जानकारी
जांच में सामने आया है कि बदमाशों को पीड़ित के रूट, समय और रकम की पूरी जानकारी थी। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि लूट की वारदात पूरी तरह योजनाबद्ध थी और इसमें किसी परिचित या अंदरूनी सूचना देने वाले की भूमिका हो सकती है।
तस्वीरें और इनाम के बावजूद गिरफ्तारी नहीं
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तस्वीरें सार्वजनिक कीं और दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया। इसके बावजूद एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होना पुलिस के लिए असहज स्थिति बना हुआ है।
सर्विलांस और मुखबिर तंत्र पर उठे सवाल
लूट का खुलासा न होने से यह सवाल भी उठने लगे हैं कि पुलिस का सर्विलांस सिस्टम और मुखबिर तंत्र आखिर क्यों काम नहीं कर पा रहा है। इस स्थिति के चलते उच्चाधिकारियों को भी आलोचना और फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
मेरठ में डबल मर्डर: बेटे और पोते की हत्या के बाद दादी को धमकी, क्या खत्म हो गया यूपी पुलिस का खौफ?
व्यापारी वर्ग में बढ़ता रोष और दहशत
दिनदहाड़े हाईवे पर इतनी बड़ी रकम की लूट से व्यापारी वर्ग में भय और आक्रोश है। व्यापारिक संगठनों ने हाईवे पर पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब इस तरह की बड़ी वारदातें हो रही हैं, तो आम व्यापारी खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा।
पुलिस का दावा: जल्द होगा खुलासा
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं और बदमाशों से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।