यूपी STF के आगे बड़े-बड़े अपराधियों की टूटी कमर, गांजा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त, हापुड़ में 60 लाख का माल पकड़ा

एसटीएफ यूपी ने हापुड़ में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 2 क्विंटल 24 किलो गांजा, दो कारें और चार तस्करों को गिरफ्तार किया। नेटवर्क उड़ीसा से यूपी तक फैला था।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 December 2025, 5:04 PM IST
google-preferred

Hapur: हापुड़ की सड़कों पर सोमवार को क्राइम की कहानी तेज रफ्तार में चल रही थी। उड़ीसा से यूपी तक फैले गांजे के नेटवर्क की एक बड़ी खेप जैसे ही शहर में दाखिल हुई, एसटीएफ ने जाल बिछा दिया। अंधेरे धंधे की यह खेप मंज़िल तक पहुंच पाती, उससे पहले ही 60 लाख रुपये के अंतरराष्ट्रीय मूल्य वाले गांजे के साथ चार तस्कर दबोच लिए गए।

STF की सटीक प्लानिंग, हापुड़ में बड़ी कामयाबी

30 दिसंबर 2025 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के हापुड़-किठौर रोड पर चेकिंग के दौरान दो कारों में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 2 क्विंटल 24 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई मेरठ फील्ड यूनिट की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की।

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की चर्चा, जानें कौन हैं उनकी होने वाली दुल्हन अवीवा बेग?

मुखबिर की सूचना और सड़क पर घेराबंदी

एसटीएफ को इनपुट मिला था कि उड़ीसा से गांजे की बड़ी खेप हापुड़ होते हुए मेरठ लाई जा रही है। सूचना पुख्ता होते ही स्थानीय पुलिस से समन्वय बनाकर वाहनों की चेकिंग शुरू हुई। कुछ ही देर में हापुड़ की ओर से आती दो गाड़ियों को रोका गया और मौके पर ही चारों आरोपियों को काबू कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्र की मौजूदगी में तलाशी हुई।

कौन हैं गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार लोगों में मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के अनुज, अमजद और राहुल कुमार शामिल हैं, जबकि चौथा आरोपी शामली का खुशनूद खान है। कोई होटल चलाता है, कोई खेती करता है, कोई ई-रिक्शा एजेंसी संभालता है तो कोई ट्रक ड्राइवर है, लेकिन लालच ने सभी को तस्करी की लाइन में खड़ा कर दिया।

मुजफ्फरनगर में जिंदा जल गई मां और 2 बेटे, सिलिंडर ब्लास्ट से आधी रात में सब तबाह, पढ़ें खौफनाक मंजर की पूरी कहानी

उड़ीसा से खरीद, यूपी में बिक्री का खेल

पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांजा उड़ीसा से 4 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा गया था। इसे मुजफ्फरनगर के खोखनी गांव में उतारना था, जहां ग्राम प्रधान फरमान इसे 8 से 10 हजार रुपये किलो में बेचता है। यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था।

केस दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

बरामदगी में दो कारें, चार मोबाइल फोन भी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ हापुड़ देहात कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 30 December 2025, 5:04 PM IST

Advertisement
Advertisement