हापुड़ में 50 रुपये की चोरी से छिड़ी जंग, खबर पढ़कर आप भी बोलोगे- हद हो गई यार

हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में उपला चोरी को लेकर दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हो गई। पथराव और मारपीट में छह लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 January 2026, 2:00 PM IST
google-preferred

Hapur: छोटी-सी चोरी, लेकिन नतीजा बड़ा बवाल। हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में गोबर के कंडों यानी उपलों की चोरी ने ऐसा तूल पकड़ा कि गांव जंग का मैदान बन गया। देखते ही देखते दो समुदाय आमने-सामने आ गए, पत्थर चले, लाठियां उठी और गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में माहौल ऐसा बन गया जैसे किसी बड़ी वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई हो। आपको बता दें कि उपलों का रेट शहर में 5 रुपये का एक चल रहा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में 1-2 रुपये चल रहा है।

उपला चोरी से शुरू हुआ विवाद

मामला थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा और उसके पड़ोसी गांव सलाई से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक काठीखेड़ा निवासी सुरेंद्र के उपले पिछले कई दिनों से चोरी हो रहे थे। वह लगातार इस बात की तलाश में थे कि आखिर चोरी कौन कर रहा है। शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि सलाई गांव के दूसरे समुदाय का एक युवक उपले चुरा रहा है। सुरेंद्र मौके पर पहुंचे और युवक का विरोध किया। यहीं से विवाद ने जन्म ले लिया।

UP Police Recruitment: योगी सरकार की नीति में फंसे हजारों युवा, मंत्री और विधायकों ने उठाया मुद्दा; जानें पूरा मामला

दोनों गांवों से जुटी भीड़, पथराव तक पहुंचा मामला

विरोध के बाद कहासुनी शुरू हुई और कुछ ही देर में दोनों गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पहले बात हाथापाई तक सीमित रही, लेकिन माहौल बिगड़ते ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थर चलने से गांव में भगदड़ मच गई। लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए और पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया।

6 लोग घायल, गांव में दहशत

इस हिंसक झड़प में करीब छह लोग घायल हो गए। घायलों में दोनों पक्षों के लोग शामिल बताए जा रहे हैं। पत्थरबाजी और मारपीट के दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें आई। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और हालात काबू से बाहर होते नजर आए।

सिर्फ मनीषा ही नहीं, माघ मेले से ये भी हुई वायरल! लेकिन किस्मत ने नहीं दिया साथ, जानें कौन है बासमती?

पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही सीओ सिटी वरुण मिश्रा और थाना हापुड़ देहात के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, दोनों पक्षों को अलग कराया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की मौजूदगी के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हुए।

जांच शुरू, सख्त कार्रवाई के संकेत

सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि उपला चोरी को लेकर दो गांवों के बीच यह विवाद हुआ था। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 2 January 2026, 2:00 PM IST

Advertisement
Advertisement