

हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में एक पोते ने दादी की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। रात के अंधेरे में हुआ यह विवाद इलाके में दहशत फैला रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वृद्धा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पोते ने की दादी की हत्या
Hamirpur: हमीरपुर जिले में एक ऐसी घटना घटी है, जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। जहां एक नाती ने अपनी 70 वर्षीय दादी पर ऐसी हैवानियत की कि सारी सीमाएं पार हो गईं। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना व कस्बा कुरारा के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले 23 वर्षीय विशाल अहिरवार ने रविवार रात करीब 11:30 बजे अपनी दादी आशा पत्नी स्व. धर्मदास की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि आरोपी, शराब के नशे में धुत था, उसने पहले दादी के बाल खींचे, उन्हें चारपाई से नीचे फेंका और फिर सिर दीवार पर पटक दिया। नाक से खून बहने लगने के बाद भी उसकी क्रूरता रुकी नहीं। उसने दादी को गैलरी में घसीटकर मोटे डंडे से इतना मारा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस जघन्य अपराध ने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी है और परिवार के सदस्य सदमे में हैं।
घटना की प्रत्यक्षदर्शी और आरोपी की बहन ज्योति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि विशाल रात को शराब पीकर घर लौटा। वह सीधे छत पर चला गया और वहां करीब डेढ़ घंटे तक फोन पर किसी से बात करता रहा। ज्योति ने कहा, "भाई का व्यवहार पहले से ही चिड़चिड़ा था, लेकिन रविवार की रात तो वह पूरी तरह बेकाबू हो गया।
नीचे उतरते ही वह अपने 20 वर्षीय छोटे भाई रवि के पास गया और बोला, 'तुम मेरे छोटे भाई हो।' फिर अचानक रवि के कमरे का कुंडा बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद हमारे कमरे का दरवाजा भी लॉक कर लिया, ताकि हम बाहर न निकल सकें। जीने का गेट भी बंद हो गया। हम सब चिल्ला रहे थे, लेकिन वह सुनने को तैयार ही नहीं था।"
ज्योति के अनुसार, विशाल सीधे दादी के कमरे में घुसा। आशा जी उस समय सो रही थीं। आरोपी ने उनके बालों को कसकर पकड़ा और चारपाई से नीचे धकेल दिया। दादी के विरोध करने पर उसने उनका सिर दीवार पर जोर-जोर से पटकना शुरू कर दिया। नाक से खून बहने लगा, लेकिन विशाल की हिंसा ने थमने का नाम नहीं लिया। वह दादी को गैलरी में घसीट ले गया और वहां रखी मोटी लोहे की रॉड से बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। हम सब दरवाजे पर ठोक-ठोककर चिल्लाते रहे, पड़ोसी भी जुट गए, लेकिन कुंडा बंद होने से कोई मदद न पहुंच सकी। दादी की कराहें सुनकर दिल कांप गया। आखिरकार, उनकी सांसें थम गईं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामआसरे सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी विशाल को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में गुस्से को हत्या का कारण बताया, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। थानाध्यक्ष सरोज ने बताया, "आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। परिवार के बाकी सदस्यों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।