फतेहपुर: रायबरेली में राहुल गांधी का नाम लेने पर युवक की हत्या मामले में अजय राय का बड़ा बयान, जानें पूरी खबर

रायबरेली में दलित युवक की हत्या के मामले ने सियासी रंग पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस मामले को लेकर कहा कि बाबा की सरकार में गुंडे बेलगाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरिओम की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उसने राहुल गांधी जी का नाम लिया था। पढ़ें पूरी खबर

फतेहपुर:  रायबरेली में दलित युवक की हत्या के मामले ने सियासी रंग पकड़ लिया है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात कर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी का नाम लेने पर बाबा के गुंडे लोगों की हत्या कर रहे हैं, और सरकार मौन दर्शक बनी हुई है।”

क्या है पूरी खबर?

अजय राय रायबरेली जिले से होते हुए फतेहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सदर तहसील के कोतवाली क्षेत्र के तुरावली का पुरवा गांव में मृतक हरिओम के परिजनों से मुलाकात की। हरिओम की ससुराल में कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे हैं।

बाबा की सरकार में गुंडे बेलगाम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस दौरान कहा कि बाबा की सरकार में गुंडे बेलगाम हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “हरिओम की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उसने राहुल गांधी जी का नाम लिया था। बाबा के गुंडे निर्दोषों को मार रहे हैं और पुलिस उनके साथ मिली हुई है।” उन्होंने दावा किया कि मौके पर मौजूद पुलिस अगर चाहती तो युवक की जान बच सकती थी, लेकिन “बाबा के इशारे पर पुलिस ने भी खामोशी अख्तियार कर ली।”

UP News: फतेहपुर में 22 वर्षीय युवती ने मानसिक तनाव में किया ये कांड, मचा हड़कंप

एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग

अजय राय ने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि “प्रदेश में बाबा का जंगलराज चल रहा है। जहां भी विरोध की आवाज उठती है, वहां बाबा का नाम लेकर अत्याचार किया जा रहा है। यह लोकतंत्र नहीं, गुंडाराज है।”

फांसी की सजा की मांग

मृतक की बहन कुसुम ने बताया कि उसका भाई निर्दोष था, वह किसी विवाद में नहीं था, लेकिन दबंगों ने उसे बेरहमी से पीटकर जान ले ली। वहीं पिता गंगादीन ने दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए कहा कि पुलिस भी निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है।

UP Crime: फतेहपुर में 60 साल मामा ने की ये गंदी हरकत, मचा हड़कंप

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर तीखा हमला बोला है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यूपी में दलितों और कमजोर वर्गों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 6 October 2025, 2:34 PM IST