

फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग किशोरी से 60 वर्षीय वृद्ध के द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर
60 साल मामा ने की ये गंदी हरकत
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग किशोरी से 60 वर्षीय वृद्ध के द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी अनुसार असोथर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि वह उसकी बहन की बेटी (परिवर्तित नाम) रचना 8 वर्षीय पुत्री रामदेव (परिवर्तित नाम) कल दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को अपने सहेलियों के साथ बकरी चराने गई थी। साथ में गई अन्य सहेलियां घर खाना खाने चली गई थीं।
गोरखपुर: सबसे शानदार शोध के लिए डॉ अखिलेश सम्मानित, जानिये खास रिसर्च के बारे में
आरोपी के घर जाकर उलाहना..
तभी साथ में बकरी चराने वाला गांव का ही रिश्ते में मामा सुरजा निषाद पुत्र स्व ननकवा निषाद ने बिटिया को अकेली देख पकड़कर मुंह दबाकर जबरन उसके साथ छेड़खानी और अंडर वियर उतारकर गलत काम करने लगा। साथ में बकरी चराने गई सहेलियां जब खाना खाकर वापस लौटी तो देखा तो सुरजा निषाद गलत काम कर रहा था, तब पीड़िता को छोड़कर भाग गया था। पीड़िता ने घर आकर परिजनों को आपबीती बताई । परिजनों ने आरोपी के घर जाकर उलाहना दिया तो गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिया।
मामले पर जांच पड़ताल शुरू
बिटिया की मौसी रानी देवी (परिवर्तित नाम) ने बताया कि पिता सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां कुछ दिनों पूर्व इलाज हेतु सूरत गई थी। नाना के यहां बिटिया अपने बड़ी बहन के साथ रह रही थी। वहीं पीड़िता व पीड़िता की मौसी और मामा ने पुलिस पर आरोपी को बचाने और कार्रवाई न करने व तहरीर बदलकर सादे कागज पर हस्ताक्षर की बात बताई। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले पर जांच पड़ताल शुरू किया है।
Fatehpur News: फतेहपुर में नवरात्रि के बाद मां दुर्गा की मूर्तियों का धूमधाम से विसर्जन
थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल जांच और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच सरकंडी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार निगम को सौंपी गई है। वहीं आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछताछ में जुट गई है।