

फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले के जोनिहा चौकी क्षेत्र के ठिठौरा गांव में एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी,और इलाज से सुधार न होने के कारण उसने यह कदम उठाया। पढ़ें पूरी खबर
मानसिक तनाव में की आत्महत्या
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जिले के जोनिहा चौकी क्षेत्र के ठिठौरा गांव में एक 22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और इलाज से सुधार न होने के कारण उसने यह कदम उठाया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा
जानकारी के मुताबिक, मृतका विभा कश्यप (22) पुत्री मुन्नालाल शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपने कमरे में गई और फांसी लगा ली। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो उसकी मां कमरे में गईं, जहां उन्होंने बेटी को फंदे पर लटका देखा। इससे उनके होश उड़ गए।
Fatehpur News: जब 8वीं की छात्रा को बनाया गया एक दिन के लिए थाना प्रभारी, जानिए फिर क्या हुआ
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतका के पिता मुन्नालाल ने बताया कि विभा का लंबे समय से इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। वह बीते कुछ दिनों से काफी तनाव में रहती थी।
Fatehpur News: शादी की तैयारी में जुटा था घर, तभी आई ऐसी खबर कि डोली की जगह उठी अर्थी…
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया
घटना की जानकारी मिलते ही जोनिहा चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि परिजनों ने युवती की मानसिक स्थिति ठीक न होने को आत्महत्या का कारण बताया है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि आज के समय आत्महत्या की इस प्रकार की घटना सामने आती है, जो लोगों को चिंता में डाल देती है, ये काफी दुखद भी है कि इस प्रकार की घटना को अंजाम दे देते है, इससे सबसे ज्यादा परिवार वालों का बुरा हाल हो जाता है, जो शब्दों में व्यक्त कर पाना मुश्किल है।