

फतेहपुर जिले के देवरी चौकी क्षेत्र के सगरा गांव में उस वक्त मातम छा गया जब मजदूरी कर परिवार चलाने वाले 55 वर्षीय किशन पाल कुशवाहा की बेटी की शादी के दिन ही उनकी मौत हो गई। सोमवार शाम उनका शव फिरोजपुर मार्ग स्थित रुस्तम डिग्री कॉलेज के पास मिला।
Deori Chowki area
Fatehpur: फतेहपुर जिले के देवरी चौकी क्षेत्र के सगरा गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई, जिसने पूरे परिवार और गांव को शोक में डूबो दिया। मजदूरी कर परिवार चलाने वाले 55 वर्षीय किशन पाल कुशवाहा का शव शाम करीब 5 बजे फिरोजपुर मार्ग स्थित रुस्तम डिग्री कॉलेज के पास पाया गया।
किशन पाल सुबह लगभग 8 बजे साइकिल से घर से निकले थे। शादी की तैयारियों में व्यस्त परिवार को उनकी अनुपस्थिति का ध्यान नहीं गया। शाम को राहगीरों ने सड़क किनारे उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृत व्यक्ति के नाम पर बनी फर्जी रसीद, हरिद्वार में जमीन कब्जे की चौंकाने वाली साजिश का पर्दाफाश
किशन पाल की बेटी नीलम की शादी रमईपुर के रखतारा से होनी थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, बारात के लिए ढोल-नगाड़ों की आवाजें गांव में गूंज रही थीं। लेकिन पिता की अचानक मौत ने इस खुशी को मातम में बदल दिया।
मृतक के पुत्र देशराज ने बताया कि चाहे जो भी हो, नीलम की शादी रोकी नहीं जाएगी। बारात आएगी और बहन की विदाई की रस्में पूरी की जाएंगी।
किशन पाल की पत्नी ब्रजरानी, बेटियां नीलम, सोनी, माया, शिव देवी और बेटे देशराज व राजकुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लिए यह क्षति असहनीय है, लेकिन वे बहन की शादी को पूरा करने का संकल्प लिए हुए हैं।
देवरी चौकी इंचार्ज राजकमल यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जहां एक तरफ बारात और शादी की तैयारियां थीं, वहीं अचानक आई इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। अब ढोल-नगाड़े की जगह आंसू और शोक का सन्नाटा पसरा है। यह घटना परिवार के लिए एक गहरा सदमा साबित हुई है।