हिंदी
अपराध पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास व लूट में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में दहशत का कारण बने थे और इनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पढिए पूरी खबर
दो आरोपित गिरफ्तार
गोरखपुर: अपराध पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास व लूट में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में दहशत का कारण बने थे और इनके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने इस कार्रवाई को अपने अभियान की एक अहम उपलब्धि बताया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खोराबार इत्यानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव व उनकी टीम ने मु0अ0सं0 255/2025 से संबंधित मुख्य अभियुक्त अमन कुमार उर्फ मिंटू एवं उसके साथी विनेक उर्फ विवेक निषाद को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
घटना क्या थी?
पीड़ित पक्ष ने थाना खोराबार में तहरीर देकर बताया था कि दोनों अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश को लेकर वादी तथा उसके परिजनों पर अचानक हमला बोल दिया। लोहे की रॉड व डंडों से गंभीर प्रहार कर परिजनों को बुरी तरह घायल कर दिया तथा धमकाते हुए मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की थी।
अपराध का लंबा इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार पर हत्या के प्रयास, मारपीट, लूट, धमकी और एससी/एसटी एक्ट सहित कुल 7 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। चौरीचौरा और खोराबार थाने में उसके खिलाफ अनेक बार कार्रवाई हो चुकी है।
वहीं उसका साथी विनेक निषाद भी मारपीट, बंधक बनाना, धमकी और एससी/एसटी एक्ट जैसे प्रकरणों में आरोपी रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है और इलाके में इनके कारनामों से लोगों में भय था।
भीलवाड़ा में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर खास कार्यक्रम, महेश पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम
पुलिस टीम ने दबोचा
गिरफ्तारी में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, उ0नि0 शुभम शर्मा तथा कांस्टेबल राकेश प्रसाद, रामचन्दर यादव और फिरोज अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने कड़ी मेहनत कर दोनों को तकनीकी व मानव खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया।
क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे खतरनाक अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी तथा आम जनता को राहत मिलेगी। चोरी, लूट व हिंसक अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ आगे भी अभियान तेज रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि दोनों अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में उत्पात मचाते रहे थे। अब इनके जेल जाने से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।