हिंदी
गोरखपुर :कैंट पुलिस की बड़ी कामयाबी: प्रोफेसर के घर की 30 लाख की चोरी का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार,पढिए पुरी खबर
सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर हुई चोरी की घटना ने इलाके में हलचल मचा दी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज़ 24 घंटे में चोरों का पता लगा लिया और भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद कर लिया।
कैंट थाना क्षेत्र में स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सरोज श्रीवास्तव अपने बेटे के पास बेंगलुरु गई हुई थीं। इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और नगद चोरी कर लिए। पुलिस ने इस चोरी का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।
चोरी की घटना के बाद कैंट पुलिस ने तुरंत टीम गठित की और तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया। पुलिस की मेहनत और तत्परता से महज़ एक दिन में पुलिस ने दोनों कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने पहले घर की रेकी की थी। घटना वाले दिन उन्होंने मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गैस कटर से आलमारी का लॉक काटकर भारी मात्रा में आभूषण और नगद चोरी किए थे। चोरों ने चोरी के माल को अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया।
Uttar Pradesh: गोरखपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, FIR दर्ज
1. मोनू गौड़ उर्फ बाबा नायक- आरोपी का असली नाम मोनू गौड़ है, जो पहले कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है। हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य अपराधों में इसका नाम दर्ज है।
2. हसन खान- हसन खान पर पहले बकरी चोरी और गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं और वह जेल जा चुका है।
पुलिस ने अभियुक्तों से जो सामान बरामद किया, उसमें सोने के 10 मंगलसूत्र, झुमके, बाली, कड़े, सिक्के, चांदी के बर्तन, मूर्तियां, तश्तरी, कटोरी, दो डिजिटल कैमरे, पर्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड और 1,98,472 रुपए नगद शामिल हैं।
डॉ. सरोज श्रीवास्तव को जब चोरी का सामान बरामद होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस की सक्रियता पर आभार व्यक्त किया। वह पुलिस लाइन पहुंचीं और कहा, मैं एसएसपी, एसपी सिटी, इंस्पेक्टर कैंट संजय सिंह और चौकी प्रभारी पैडलेगंज आशीष दुबे की टीम की बेहद आभारी हूं। पुलिस ने 24 घंटे में सब कुछ वापस दिलाकर राहत दी है।
इस सफलता में इंस्पेक्टर संजय सिंह, चौकी प्रभारी आशीष दुबे और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी अभिनव त्यागी और सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।