हिंदी
जिले के गोला थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम पड़री निवासी एक युवक पर मनबढ़ों के एक समूह ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। घटना में घायल युवक ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर गोला पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gorakhpur: जिले के गोला थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राम पड़री निवासी एक युवक पर मनबढ़ों के एक समूह ने रास्ता रोककर हमला कर दिया। घटना में घायल युवक ने थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर गोला पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 18 नवंबर की बताई जा रही है। पीड़ित अखंड नारायण शुक्ल, पुत्र रत्नेश्वर शुक्ल, ने तहरीर में बताया कि वह दोपहिया वाहन से भर्रोह से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही अनिल तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी, हर्ष तिवारी पुत्र अनिल तिवारी, सुनील तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी, राजकुमार तिवारी पुत्र रामजग तिवारी और उत्कर्ष तिवारी पुत्र अनिल तिवारी ने उन्हें अचानक रोक लिया।
तहरीर के मुताबिक, आरोपियों ने बिना किसी बात के गाली-गलौज शुरू कर दी और पीड़ित को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हमले में अखंड नारायण के हाथ, पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान मनबढ़ों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। घायल युवक किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों की मदद से थाने जाकर तहरीर दी। सूचना पर पुलिस ने मौके की जांच की और पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया।
इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) व 126(2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। उधर, पीड़ित परिवार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
गोला पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है।