गोरखपुर में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई: बैंक बकाया न चुकाने पर अमरनाथ ज्वेलर्स कुर्क, बकायेदारों में हड़कंप

गोरखपुर में जिला प्रशासन ने बैंक बकाया न चुकाने पर भैरोपुर स्थित अमरनाथ ज्वेलर्स को कुर्क कर सील कर दिया। मालिक विजय वर्मा द्वारा 8,20,806 रुपये की बकाया राशि लंबे समय से जमा न करने पर राजस्व टीम ने कार्रवाई की। कई नोटिस भेजने के बावजूद भुगतान न होने से प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।

Gorakhpur: बैंक बकाया वसूली अभियान के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान अमरनाथ ज्वेलर्स को कुर्क कर सील कर दिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर और नायब तहसीलदार नगर देवेंद्र कुमार यादव की अगुवाई में राजस्व टीम ने भैरोपुर निवासी प्रो विजय वर्मा के स्वामित्व वाले इस प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रोपराइटर विजय वर्मा ने बैंक से ऋण लिया था, जिसकी कुल बकाया राशि 8,20,806 रुपये तक पहुंच चुकी थी। राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अमीन लक्ष्मीकांत त्रिपाठी द्वारा पिछले कई महीनों से लगातार नोटिस और तगादा भेजा जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद भुगतान नहीं किया गया। निर्धारित समय सीमा बीत जाने और भुगतान न होने पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान को विधि-विधान के अनुसार कुर्क करते हुए सील कर दिया।

लंबित भुगतान वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

राजस्व अधिकारियों के मुताबिक, जिला प्रशासन द्वारा राजस्व वसूली को गति देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बकायेदारों की सूची तैयार कर एक-एक कर कार्रवाई की जा रही है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने स्पष्ट कहा है कि सरकारी बकाया किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लंबित भुगतान वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

मोबाइल लूट का सनसनीखेज खुलासा: कांस्टेबल की सूझबूझ से दो झपट्टामार गिरफ्तार, ऐसे दबोचे गए आरोपी

राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

उप जिलाधिकारी सदर ने सभी बकायेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते अपना बकाया जमा कर दें अन्यथा आने वाले दिनों में इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए, इसलिए निर्देशों के अनुरूप सख्ती बरती जा रही है।

फतेहपुर में पराली जलाने पर प्रशासन का सख्त रुख, 59 किसानों पर 3.52 लाख का जुर्माना

कार्रवाई के दौरान ये रहे उपस्थित

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार नगर देवेंद्र कुमार यादव के साथ क्षेत्रीय अमीन लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, योगेंद्र चौबे, मस्तराम सिंह, चंद्र प्रकाश यादव, अभिषेक कुमार पांडे, हिमांशु यादव और आकाश पांडे मौजूद रहे। टीम ने पूरे प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं और दुकान पर सील लगाई।

इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य बकायेदारों में भी हड़कंप मचा है। प्रशासन का कहना है कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बकाया वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 November 2025, 10:59 AM IST