मोबाइल लूट का सनसनीखेज खुलासा: कांस्टेबल की सूझबूझ से दो झपट्टामार गिरफ्तार, ऐसे दबोचे गए आरोपी

भीलवाड़ा में मोबाइल झपटमारी की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल लूट का राजफाश किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे की लत के कारण लगातार वारदातें करने की फिराक में थे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 November 2025, 8:26 AM IST
google-preferred

Bhilwara: भीलवाड़ा जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और श्यामसुन्दर विश्नोई के सुपरविजन में और कोतवाली थाना अधिकारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक मोबाइल झपटमारी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को धरदबोचा है।

कैसे हुई घटना?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 15 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 10:15 बजे इन्द्रा मार्केट बैंक के पास एक महिला से उसका मोबाइल छीन लिया गया। दो युवक वारदात को अंजाम देकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पीड़िता ने तत्काल कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की।

कांस्टेबल की सतर्कता आई काम

मोबाइल लूट मामले को सुलझाने में सबसे अहम भूमिका सिटी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल प्रहलाद कुमार की रही। ड्यूटी पर रहते समय सिग्मा गश्त के दौरान प्रहलाद ने दो संदिग्ध युवकों को घूमते देखा। उनके हावभाव संदिग्ध लगने पर उन्होंने तुरंत थाने को सूचना भेजी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक इसी झपटमारी के आरोपी हैं।

भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने SIR अभियान के तहत मतदाताओं को खास अंदाज में किया जागरुक, जानें कैसे निभाई अपनी जिम्मेदारी

दूसरी वारदात की तैयारी में थे आरोपी

थानाधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि आरोपी इन्द्रा मार्केट की घटना के बाद उसी क्षेत्र में दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई न करती, तो वे किसी और राहगीर को निशाना बना सकते थे।

Kotwali police station officer Sunil Chaudhary

कोतवाली थाना अधिकारी सुनील चौधरी

नशे की लत ने बनाया अपराधी

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की पूर्ति के लिए इन्हें नियमित रूप से पैसों की जरूरत पड़ती थी। इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए वे मौके तलाशकर मोबाइल झपटने जैसी वारदातें अंजाम देते थे।

भीलवाड़ा में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, व्यापारी को ऐसे फंसाया

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद सोहेल (26 वर्ष), पुत्र मोहम्मद ईशाक और मोहम्मद सोहिल (33 वर्ष), पुत्र जाकिर मंसूरी के रूप में हुई। दोनों आरोपी गायत्रीनगर नाले के पास, चपरासी कॉलोनी, थाना प्रतापनगर, भीलवाड़ा के निवासी हैं।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

वहीं पुलिस ने टीम बनाकर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। इस टीम में थानाधिकारी सुनील चौधरी, हैड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल प्रहलाद कुमार (विशेष योगदान), कांस्टेबल समय सिंह और कांस्टेबल ओम सिंह (DST, विशेष योगदान) शामिल रहे।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 19 November 2025, 8:26 AM IST